Home Badi Khabar कहां गये DM साहब ? दरभंगा में नीतीश कुमार अचानक ‘कलेक्टर’ को क्यों खोजने लगे…जानें पूरा मामला

कहां गये DM साहब ? दरभंगा में नीतीश कुमार अचानक ‘कलेक्टर’ को क्यों खोजने लगे…जानें पूरा मामला

0
कहां गये DM साहब ? दरभंगा में नीतीश कुमार अचानक ‘कलेक्टर’ को क्यों खोजने लगे…जानें पूरा मामला

दरभंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दरभंगा में थे. मुख्यमंत्री का दो जगहों पर कार्यक्रम था. मुख्यमंत्री जब कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान वे अचानक दरभंगा के जिलाधिकारी को खोजने लगे. दरभंगा एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक मंच की तरफ देखते हुए कहा- DM साहब कहां चले गये. कहां गये डीएम साहब ? यह सुनते ही दरभंगा के जिलाधिकारी भीड़ से निकल कर मुख्यमंत्री के पास पहुंचे.

समस्या के समाधान के लिए प्रयास करिएगा

डीएम को देखकर सीएम नीतीश ने कहा कि आप एक बार लोगों के बीच में चले जाइये और समस्या को सुन लीजिए. हम तो यात्रा में जाकर सबका सुन ही लेते हैं, लेकिन आप एक बार फिर से सुन लीजिए. यहां जो लोग आये हैं, उनकी समस्या के समाधान के लिए प्रयास करिएगा. हमारे साथ दीपक बाबू आये हुए हैं. पहले चीफ सेक्रेटरी थे, अब हमारे प्रधान सचिव हैं. इन्हीं का काम है यह सब चीजों को देखना. कोई समस्या हो तो इनको तुरंत खबर कर दीजिए.

पत्रकार लोगों के लिए कुछ कीजिए

मुख्यमंत्री के यह कहते ही मौजूद लोग जमकर ताली बजाने लगे. नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. मंच के सामने पत्रकारों को चिलचिलाती धूप में खड़े देखकर मुख्यमंत्री ने दरभंगा के डीएम से कहा कि पत्रकार लोगों के लिए कुछ कीजिए. ये लोग धूप का सामना कर रहे हैं. वैसे हम तो 4 डिग्री से लेकर 44 डिग्री तक घूमते रहे हैं. हम को कोई चिंता नहीं है, लेकिन बाकी लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो. इस पर ध्यान रहे.

प्रेम और भाईचारे का भाव कायम रखियेगा

अंत में मुख्यमंत्री ने आमलोगों से कहा कि आप सब लोगों को एक बात कहूंगा. कुछ लोग समाज में असंतोष पैदा करने में लगे हैं. कुछ लोग समाज में झगड़ा कराने के लिए लगे हुए हैं. बीच में कोई इधर-उधर करना चाहता है. आप लोग सचेत रहिएगा. इधर उधर मत होने दीजिएगा. प्रेम और भाईचारे का भाव कायम रखियेगा.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version