‘पापा ही बनेंगे अगले सीएम, कोई कन्फ्यूजन नहीं’, निशांत कुमार ने सीएम फेस को लेकर किया ऐलान

बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मंगलवार को मीडिया के तमाम सवालों का जवाब दिया. इस दौरान जब उनसे बिहार में सीएम के चेहरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह खुद कह चुके हैं कि 2025 में बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे.

By Prashant Tiwari | April 15, 2025 5:08 PM

बिहार की राजनीति में एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार ही होंगे. मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए निशांत कहा, “इस विषय पर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए. गृह मंत्री अमित शाह खुद कह चुके हैं कि 2025 में बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे”

राजनीति में आने वाले सवाल को टाल गए निशांत 

एनडीए की सीटों को लेकर किए जा रहे दावों पर निशांत कुमार ने भरोसा जताते हुए कहा कि गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा. “एनडीए इस बार 225 से भी ज्यादा सीटें जीतने में सफल होगा,” हालांकि इस दौरान जब उनसे राजनीति में अपनी संभावित एंट्री को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इस विषय पर टिप्पणी करने से परहेज किया. वहीं, नीतीश कुमार की सेहत को लेकर उठ रहे सवालों पर निशांत ने कहा, “पिताजी की तबीयत बिल्कुल ठीक है, 100 प्रतिशत स्वस्थ हैं और वे पूरी तरह से बिहार के विकास में समर्पित हैं.” उन्होंने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि 2025 के चुनाव में एनडीए को 2010 से भी बड़े बहुमत से जिताएं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नायब सिंह सैनी के बयान ने मचा दिया था तहलका 

बता दें कि हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी थी. उन्होंने कहा था कि बिहार चुनाव सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इस पर बिहार बीजेपी को स्पष्टीकरण देना पड़ा. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्थिति साफ करते हुए कहा कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और उनके ही नेतृत्व में अगले पांच वर्षों तक एनडीए की सरकार बिहार में काम करेगी. 

इसे भी पढ़ें : पटना मेट्रो का इस दिन PM मोदी और CM नीतीश करेंगे उद्धाटन, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया ऐलान 

इसे भी पढ़ें : Bihar Politics : महिलाएं बनाएंगी बिहार में सरकार, आधी आबादी को लुभाने में जुटी नीतीश सरकार  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version