बिहार में सियासी उलटफेर के बाद अब राज्य में महागठबंधन की सरकार बन चुकी है. नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ जाकर फिर एक बार मुख्यमंत्री बने और तेजस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इन सब के बीच जदयू-भाजपा एक-दूसरे के आमने-सामने हो गयी है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ट्वीट कर जदयू और राजद पर सीधे तौर पर हमला बोला है.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने अपराध को लेकर ट्वीट कर एक आंकड़ा जारी करते हुए लिखा कि ‘एक तरफ RJD की गोद में बैठी जदयू के साथ महागठबंधन आया तो उसके साथ बिहार में महागठबंधन का ‘गुंडाराज’ भी आ गया. जगह-जगह से दुराचार, लूट, अपराध की खबरें आने लगी हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इसका जवाब भी मांगा है.
नित्यानंद राय ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि नीतिश कुमार जी ने आतंकराज व भ्रष्टाचार को पनाह देने वाली RJD की गोद में बैठकर बिहार की जनता के जनादेश के साथ छलावा किया है. जनादेश के अपमान को लेकर बिहार के लोगों में भारी आक्रोश दिखने लगा है.
केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा है कि बिहार के लोगों के मन में यह सवाल है कि जिस आतंकराज व भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों ने बीजेपी के साथ जेडीयू को जनादेश दिया था, उसका सौदा नीतिश कुमार जी ने क्यों कर लिया. उन्होंने ट्वीट के जरिये कहा कि भले ही नीतीश कुमार ने बिहार के जनादेश का अपमान किया हो. लेकिन बिहार में भाजपा लोगों के हित, प्रदेश की प्रगति के लिए हर मोर्चे पर डटी रहेगी.