बिहार में जीवित युवकों के लिए रोजगार नहीं, मृत मजदूरों को मिल गया मनरेगा का काम, कर दिया 18 लाख भुगतान

गड़बड़ी में सबसे चौंकाने वाली है कि मरने के बाद भी कुछ मजदूरों से काम करवाया गया, यानी मृत मजदूरों ने भी मजदूरी की. वैसे ही पंचायत में मतदाता 4778 हैं और जॉब कार्ड धारक 6695 कर दिये गये, यानी जितने लोगों की आबादी है, उससे ज्यादा लोगों को मजदूरी दे दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2022 9:21 AM
an image

भागलपुर. गोराडीह प्रखंड की मुरहन जमीन पंचायत में मनरेगा की विभिन्न योजनाओं की जांच में लाखों की गड़बड़ी मिली है. गड़बड़ी में सबसे चौंकाने वाली है कि मरने के बाद भी कुछ मजदूरों से काम करवाया गया, यानी मृत मजदूरों ने भी मजदूरी की. वैसे ही पंचायत में मतदाता 4778 हैं और जॉब कार्ड धारक 6695 कर दिये गये, यानी जितने लोगों की आबादी है, उससे ज्यादा लोगों को मजदूरी दे दी गयी. यह सब केवल कागज पर हुआ और राशि की बंदरबांट कर ली गयी.

स्पष्टीकरण मांगा गया

एक ही योजना को अलग-अलग दिखाया गया. इसमें 872016.15, 426026.60 रुपये और 520341.15 रुपये की, यानी कुल 18,18,383.90 रुपये की अवैध निकासी की गयी है. लिहाजा अनियमित निकासी व गलत योजना का चयन किया गया. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पूर्व में पदस्थापित कार्यक्रम पदाधिकारी, इंजीनियर, लेखापाल, रोजगार सेवक व मुखिया समेत आठ से डीडीसी ने स्पष्टीकरण मांगा गया है. सात दिनों में जवाब नहीं मिलने पर यह मान लिया जायेगा कि उन्हें कुछ नहीं कहना है और फिर विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.

इस मामले की पूर्व में शिकायत की गयी थी

इस मामले की पूर्व में शिकायत की गयी थी, जिस पर जांच डीआरडीए डायरेक्टर ने की थी. स्पष्टीकरण की कॉपी कटिहार, मुंगेर, नवादा व पूर्णिया के डीडीसी को भी भेजी गयी है. यह मामला मुरहन जमीन पंचायत में प्रमोद सिंह के घर से प्राथमिक विद्यालय छोटी जमीन तक नाली निर्माण, ग्राम छोटी जमीन में गोस्वामी टोला से प्राथमिक विद्यालय छोटी जमीन तक पक्का नाला का निर्माण कार्य ढक्कन सहित और कलिकापुर सिमाना से प्रदीप सिंह के घर तक पक्की नाला का निर्माण से संबंधित है.

एक-एक श्रमिक के दो-दो जॉब कार्ड और एक दिन में दो जगहों पर काम

मामले को लेकर जॉब कार्ड की भी जांच की गयी. जांच में कृष्णा देवी, पूनम देवी, राजकुमार, रिंकू देवी, संगिता देवी, बबीता देवी, विनोद कुमार सिंह, उर्मिला देवी, डोली देवी, कुमुद मांझी, बबीता देवी, श्याम सुंदर कुमार, जूली कुमारी, बिंदी देवी, अंशु कुमार, संजू देवी, दिवाकर कुमार, श्रीकांत कुमार, मुरलीधर सिंह व करिमन सिंह का दो-दो जॉब कार्ड बना कर एक ही दिन में दो स्थलों पर कार्यकिये जाने की इंट्री की गयी है. मुरहन जमीन ग्राम पंचायत में कुल मतदाता की संख्या 4778 है और 6695 जॉब कार्ड धारियों को कार्य आवंटित किया गया है. यह अनियमितता को दरसाता है.

इन मृत व्यक्तियों के नाम पर निकाली गयी राशि

जांच में मृत लाभुक पवन कुमार गोस्वामी, जय प्रकाश सिंह, नारायण प्रसाद सिंह, धर्मवीर सिंह, बबलू गोस्वामी, अमरजीत गोस्वामी, वासुदेव यादव, रामाकांत केशरी, प्रतिमा देवी, शिवनंदन सिंह, गोपाल सिंह, राजेशवर सिंह, रवींद्र कुमार, राधे कुमार, भरत लाल सिंह, मुरलीधर सिंह, धरमेंद्र मंडल के नाम पर मास्टर रॉल में उपस्थिति दर्ज कर राशि की निकासी की गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version