मेरे उप मुख्यमंत्री रहते किसी परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ, तेजस्वी यादव ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां

Bihar Politics: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नालंदा पहुंचकर अपनी 17 महीने की सरकार की उपलब्धियों के बारे में अपने कार्यकर्ताओं को बताया.

By Prashant Tiwari | February 19, 2025 5:17 PM
an image

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार को कार्यकर्ता दर्शन संवाद कार्यक्रम के तहत नालंदा पहुंचे. यहां उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा, वहीं महागठबंधन की 17 महीने की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जब बिहार में उनकी सरकार थी, तब ऐतिहासिक कार्य प्रदेश में हुए. उन्होंने दावा किया कि बिहार में विकास ठप हो चुका है, गरीबी, पलायन और महंगाई चरम पर है. स्मार्ट मीटर और जमीन सर्वेक्षण से लोग परेशान हैं.   

हमारे सत्ता में रहते कोई पेपर लीक नहीं हुआ: तेजस्वी यादव 

बिहार में परीक्षा के दौरान हुए पेपर लीक के मुद्दे पर तेजस्वी ने कहा कि जब हमारी सरकार थी, तब किस परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ था, लेकिन उसके बाद जितनी भी परीक्षाएं हुई, सभी के पेपर लीक होते रहे. 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने और पुनर्परीक्षा लेने की मांग को तेजस्वी यादव ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों के समर्थन में हमने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी थी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. 

इसे भी पढ़ें: लालू यादव ने महाकुंभ को बताया फालतू तो भड़के CM योगी, RJD चीफ को जमकर लताड़ा

सत्ता में आए तो देंगे 1500 रुपए महीना: तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विभिन्न प्रकार की पेंशन योजना की राशि 400 रुपए से बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपए कर दी जाएगी, जबकि 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. बता दें कि राजद नेता इन दिनों राज्य की मुख्य समस्याओं को कैसे दूर किया जाए, इसकी जानकारी लेने के लिए ही वे घूम-घूमकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर रहे हैं और इसके बाद बताया जाएगा कि वे किस तरीके से बिहार को उन्नत प्रदेश बनाएंगे. कथित तौर पर अपराध की घटनाओं में वृद्धि को लेकर भी उन्होंने कहा कि बिहार कराह रहा है. लूटपाट, अपहरण, हत्या, बैंक डकैती, गैंगरेप और रेप जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. 

इसे भी पढ़ें: बिहार का ये नेता चुनेगा दिल्ली का अगला CM, मोदी सरकार में रखता है दबदबा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version