बिहार के इस जिले में नहीं बिकेगा नॉनवेज खाना, प्रशासन ने बंद कराई दुकानें, जानें वजह

Bihar : नालंदा जिले के पावापुरी प्रशासन ने शहर में नॉनवेज को पूरी तरह से बैन कर दिया है.

By Prashant Tiwari | October 18, 2024 4:39 PM
an image

अगर आप  नॉनवेज के खाने के शौकीन हैं और बिहार के नालंदा शहर में रहते है तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, नालंदा जिले के पावापुरी प्रशासन ने शहर में नॉनवेज को पूरी तरह से बैन कर दिया है. बता दें कि नगर प्रशासन ने यह फैसला जैन धर्म के पवित्र उत्सव को ध्यान में रखकर लिया है. इतना ही नहीं प्रशासन एक तरफ जहां शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटा रहा है, वहीं दूसरी ओर मांसाहारी सामान की बिक्री पर रोक की जानकारी लाउडस्पीकर लगाकर मांसाहार बेचने वाले विक्रेताओं को दे रहा है. 

जैन समुदाय के लोगों के आस्था का केंद्र है पावापुरी

जैन धर्म को मानने वाले जैन समुदाय की तरफ से दिवाली के समय यहां भगवान महावीर की विशेष पूजा की जाती है. देश के विभिन्न छोर से इस उत्सव के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. पावापुरी के बारे में बताया जाता है कि भगवान महावीर की यह आखिरी देशना भूमि है. यहां जैन समुदाय के तमाम ऐसे मंदिर हैं, जो उनकी आस्था को दर्शाते हैं. ऐसे में यहां प्रशासन के लिए इस महोत्सव को विधिपूर्वक शांति से खत्म कराना भी एक बड़ी चुनौती है.

इस तारीख को भगवान महावीर का 2550वां निर्वाण दिवस

बता दें कि यह भगवान महावीर का 2550वां निर्वाण दिवस है, जो 27 अक्टूबर से लेकर 02 नवंबर तक चलेगा. इसी क्रम में नगर प्रशासन की टीम पावापुरी के समस्त इलाकों में अपनी नजरें लगाए हुए है. प्रशासन के रडार पर पूरा पावापुरी है, ताकि जैन धर्मों के प्रति आस्था रखने वाले व्यक्तियों की समुचित सुरक्षा रखी जा सके. इससे पहले बीते कल जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने जैन मंदिर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया था.

इसे भी पढ़ें : चलती ट्रेन में महिला को हुई प्रसव पीड़ा, यात्रियों ने रेलवे से मांगी मदद तो मिला ये जवाब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version