मुंगेर : एसटीएफ जमालपुर की टीम ने मुंगेर जिले के कुख्यात अपराधी कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बीचागांव निवासी पवन मंडल को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल से की गयी है. उसपर सरकार ने एक लाख का इनाम भी घोषित कर रखा है. जिस पर मुंगेर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, जमीन पर कब्जा, हथियार तस्करी को लेकर 25 से अधिक मामले दर्ज हैं. जो पिछले चार साल से फरार चल रहा था. हालांकि स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.
STF ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
बताया जाता है कि जमालपुर एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि मुंगेर का दुर्दांत अपराधी पवन मंडल पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में छिपा हुआ है. एसटीएफ पुख्ता सूचना होने के कारण पश्चिम बंगाल कूच किया और उक्त स्थान की रैकी की जहां पर पवन मंडल छिपा हुआ था. जब टीम आश्वस्त हो गयी तो शनिवार की रात छापेमारी कर पवन मंडल को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार रविवार को न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर टीम पवन मंडल को लेकर रविवार की देर रात मुंगेर पहुंची. विदित हो कि उसकी गिरफ्तारी के लिए मुंगेर पुलिस की ओर से एक विशेष टीम का भी गठन किया गया था. लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. लगातार फरार रहने के कारण मुंगेर पुलिस की अनुशंसा पर पहली बार 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. जो बढ़ते-बढ़ते एक लाख तक पहुंच गयी. वर्तमान समय में पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है. विदित हो उस पर हत्या, रंगदारी, जमीन पर कब्जा, आर्म्स तस्करी सहित कई अन्य गंभीर कांड कासिम बाजार, मुफस्सिल, कोतवाली, बरियारपुर थाना में 25 से अधिक मामला दर्ज हैं. अकेले कासिम बाजार थाना में उस पर 20 मामला दर्ज हैं.
चार वर्ष से चल रहा था फरार, दोहरे हत्याकांड को दिलवाया था अंजाम
वर्ष 2022 में वह कोर्ट से जमानत पर रिहा हुआ था. जेल से निकलने के बाद उसने जमीन पर जबरन कब्जा करने की गतिविधि को तेज कर दिया. तीन अगस्त 2022 को पुरानीगंज निवासी यज्ञ नारायण के घर घुसकर जबरन जमीन रजिस्ट्री करने के लिए पवन मंडल ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर मारपीट की थी. इस मामले में कासिम बाजार थाना में कांड संख्या 238/22 दर्ज किया गया. इस कांड में कई अभियुक्त को जेल की हवा खानी पड़ी थी. जबकि अक्टूबर 2023 में कोर्ट से जारी इश्तेहार उसके घर पर कासिम बाजार थाना पुलिस ने चिपकाया था. विदित हो कि फरारी रहते हुए उसने अपने गुर्गों से कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी मंजीत मंडल और उसके चालक की हत्या करवा दी थी. दोहरे हत्याकांड में उसके कई गुर्गे जेल में बंद हैं.
इसे भी पढ़ें : Bihar : सीतामढ़ी में एक साथ उठी पूरे परिवार की अर्थी, देखने वालों की आंखे हुई नम
इसे भी पढ़ें : IPS Transfer : होली से पहले बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, सरकार ने 108 DSP और 2 आईपीएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ