बिहार के इस शहर में अब दिन में नहीं मिलेगी बड़ी गाड़ियों की इंट्री, जानिए प्रशासन ने क्यों लिया ऐसा फैसला
बिहार: मुजफ्फरपुर शहर में मालवाहक वाहनों (ट्रक, पिकअप आदि) के प्रवेश के समय में बदलाव किया गया है. अब ये वाहन रात 9 बजे की बजाय रात 10 बजे के बाद ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे. नगर निगम इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस को एक आधिकारिक पत्र लिखेगा ताकि इस नये नियम को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके.
By Prashant Tiwari | May 26, 2025 7:34 PM
बिहार: मुजफ्फरपुर शहर में मालवाहक वाहनों (ट्रक, पिकअप आदि) के प्रवेश के समय में बदलाव किया गया है. अब ये वाहन रात 9 बजे की बजाय रात 10 बजे के बाद ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे. नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने सर्वसम्मति से यह मुद्दा उठाया, जिसके बाद यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. पार्षदों ने बताया कि वर्तमान में रात 09 बजे के बाद ट्रकों को शहर में प्रवेश की अनुमति मिल जाती है, जिस समय बाजार में काफी भीड़ होती है. ऐसे में भारी वाहनों के प्रवेश से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है और आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिखेगा नगर निगम
पार्षद अजय ओझा सहित कई पार्षदों ने इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया. उनका तर्क था कि रात 10 बजे के बाद अधिकांश लोग बाजार से अपने घरों को लौट जाते हैं, जिससे सड़कों पर भीड़ कम होती है और दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी. नगर निगम इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस को एक आधिकारिक पत्र लिखेगा ताकि इस नये नियम को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके. निगम बोर्ड की कार्यवाही पूरी होने के बाद नगर आयुक्त जिला एवं ट्रैफिक पुलिस को इस संबंध में सूचित करेंगे.
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर शहर में रामदयालुनगर, गोबरसही, भगवानपुर, बैरिया, जीरोमाइल अखाड़ाघाट रोड, जेल चौक और लेप्रोसी मिशन कच्चीपक्की चौक जैसे विभिन्न स्थानों से मालवाहक गाड़ियों का प्रवेश होता है. इन सभी एंट्री प्वाइंट्स पर नये नियम का पालन सुनिश्चित किया जायेगा. इस फैसले से शहर में यातायात व्यवस्था सुधरने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है.