नेपाल से भारत आने के लिए नहीं लेनी होगी अनुमति, दूतावास ने वापस लिया फैसला

नेपाल से भारत आने के लिए अब किसी वाहन को अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी. पहले की तरह ही वो बिना अनुमति के भारत में प्रवेश कर पायेंगे. पिछले दिनों जो दूतावास से अनुमति लेने संबंधी दिशा निर्देश जारी हुआ था उसे सरकार ने वापस ले लिया है. सरकार के इस फैसले से लोगों में खुशी व्याप्त है.

By Ashish Jha | August 7, 2023 10:28 PM
an image

नेपाल से भारत अब बिना अनुमति के वाहन से आ सकेंगे. नेपाली दो पहिया-चार पहिया वाहन भारत में अब फिर से बिना अनुमति आ सकेंगे. पूर्व आदेश को दूतावास ने वापस ले लिया गया है और दो-चार पहिया वाहनों पर से रोक हटाई गई है. नेपाली नागरिक और स्थानीय दुकानदारों ने इसके बाद अब राहत की सांस ली है. वहीं, भारत से बाहर जाने लिए नेपाली दो पहिया चार पहिया वाहनों को एमबीसी परमिट लेना पड़ेगा. नेपाल ने दो-देशों के बीच बनने वाली दूतावास नियमों को वापस करा दिया है. फैसला लेने के एक दिन बाद तुरंत ही नियम को वापस ले लिया गया. इससे पहले नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाली नेपाली चार चक्का वाहनों को महावाणिज्य दूतावास कार्यालय बीरगंज से अनुमति लेने की बात कही गई थी और ठीक एक दिन बाद प्रवेश पर रोक लगाने संबंधी जारी आदेश को महावाणिज्य दूतावास के द्वारा वापस ले लिया गया. पूर्व की तरह अब बिना रोक-टोक नेपाल के दो पहिया व चार पहिया वाहन भारत के निकटतम बाजार के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व नजदीकी थाना तक आवाजाही कर सकेंगें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version