मुजफ्फरपुर: अब ATM के जरिये भी निकाल सकेंगे EPFO का पैसा, जल्द होगी शुरुआत
मुजफ्फरपुर. इपीएफओ लाखों सदस्यों के लिए एक बड़ी राहत लाने वाला है. इससे पीएफ से पैसा निकालना और भी आसान हो जाएगा. इसके लिये जरूरी है कि कर्मचारी अपना केवाइसी अपडेट रखें और उसका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर बैंक खाते से लिंक हो और आपका आधार, पैन और बैंक विवरण पूरी तरह से अपडेटेड हो
By Prashant Tiwari | July 4, 2025 8:38 PM
मुजफ्फरपुर. इपीएफओ लाखों सदस्यों के लिए एक बड़ी राहत लाने वाला है. इससे पीएफ से पैसा निकालना और भी आसान हो जाएगा. यह सुविधा इपीलएफओ 3.0 पहल के तहत शुरू की जा रही है. अब तक इपीएफओ के वेबसाइट पर लॉगिन कर राशि की निकासी के लिये ऑनलाइन फॉर्म भरा जाता था. अब एटीएम के जरिये ही राशि की निकासी की सुविधा मिलेगी. इपीएफओ इसके लिये एटीएम कार्ड जारी करेगा. इस सुविधा का मकसद डिजिटल सेवाओं को मजबूत करना और सदस्यों के लिये फंड तक पहुंच को पहले से कहीं ज्यादा सरल बनाना है.
केवाइसी अपडेट रखें कर्मचारी
इसके लिये जरूरी है कि कर्मचारी अपना केवाइसी अपडेट रखें और उसका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर बैंक खाते से लिंक हो और आपका आधार, पैन और बैंक विवरण पूरी तरह से अपडेटेड हो.यह सुविधा मौजूदा ऑनलाइन क्लेम प्रक्रिया से कहीं अधिक तेज होगी और जरूरत पड़ने पर सदस्यों को तत्काल नकदी मिल सकेगी. इससे कर्मचारी अपनी जमा राशि का 50 फीसदी निकासी कर सकते हैं. इससे आपातकालीन जरूरत पूरी हो सकेगी. इसके लिये सॉफ्टवेयर तैयार हो रहा है. इस राशि की निकासी में ऑनलाइन क्लेम बताना होगा या नहीं, इस संदर्भ में अभी निर्देश नहीं आया है, लेकिन इसी वर्ष इपीएफओ की यह सुविधा शुरू होने जा रही है.
पीएफ की पूरी राशि की निकासी के नियम पहले की तरह रहेंगे. सेवानिवृत्ति के बाद या दो महीने से अधिक समय तक बेरोजगार रहने पर पूरी निकासी की जा सकती है. इपीएफओ का लक्ष्य 95 फीसदी पीएफ दावों को स्वचालित रूप से निपटाने और निकासी की प्रक्रिया आसान बनाना है.