NTPC बाढ़ को मिला टस्कर अवॉर्ड, जानिए क्यों मिलता है यह सम्मान?
NTPC: एनटीपीसी बाढ़ को आंतरिक एवं बाह्य संचार में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित टस्कर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार 17 मई 2025 को केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक औपचारिक समारोह में लोकसभा सांसद शशि थरूर द्वारा दिया गया.
By Prashant Tiwari | May 19, 2025 8:41 PM
NTPC: एनटीपीसी बाढ़ को आंतरिक एवं बाह्य संचार में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित टस्कर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार एनटीपीसी बाढ़ की आंतरिक और बाह्य हितधारकों के लिए उत्कृष्ट संचार रणनीति को मान्यता देता है.
तिरुवनंतपुरम में शशि थरूर ने दिया अवॉर्ड
यह पुरस्कार 17 मई 2025 को केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक औपचारिक समारोह में लोकसभा सांसद शशि थरूर द्वारा दिया गया. एनटीपीसी बाढ़ की ओर से यह पुरस्कार PRO विकास धर द्विवेदी (कार्यकारी – कॉर्पोरेट संचार) द्वारा प्राप्त किया गया.
कॉर्पोरेट संचार अनुभाग ने इस उपलब्धि के लिए जी. श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक (बाढ़) के सक्षम नेतृत्व के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा सभी कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों, समर्पण और प्रतिबद्धता को बड़ा महत्वपूर्ण बताया.