Patna: गांवों में छिपे टैलेंट को निखारेगा NTPC बाढ़, बालिका सशक्तिकरण अभियान- 2025 का हुआ शुभारंभ  

Patna: बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024 की बालिकाओं और बाल भवन के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी. इस अवसर पर जी. श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी बाढ़) ने कहा कि यह अभियान बालिकाओ के सर्वांगीण विकास पर बल देता है और उन्हें सशक्त नागरिक के रूप में तैयार करता है.

By Prashant Tiwari | May 26, 2025 6:44 PM
an image

Patna: दिनांक 26 मई 2025 को एनटीपीसी बाढ़ में जी. श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी बाढ़), कविता राव, अध्यक्षा, मंदाकिनी क्लब और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बालिका सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान के अंतर्गत एनटीपीसी बाढ़, आसपास के गावों के 40 बालिकाओं के लिए परियोजना परिसर में निशुल्क आवासीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है. अगले चार हफ्तों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांवों में छिपी हुई मेधा को निखारना है. कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ. एनटीपीसी गीत का गायन हुआ. फिर प्रशांत कुमार सामल, अपरमहाप्रबन्धक (मानव संसाधन) ने सभी का स्वागत किया.

बालिकाओं को दिया गया शिक्षण सामग्री किट

बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024 की बालिकाओं और बाल भवन के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी. इस अवसर पर जी. श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी बाढ़) ने कहा कि यह अभियान बालिकाओ के सर्वांगीण विकास पर बल देता है और उन्हें सशक्त नागरिक के रूप में तैयार करता है. इसके उपरांत केट काटा गया और बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 में भाग लेने वाली बालिकाओं को गणमान्य अतिथियों ने शिक्षण सामग्री किट भी प्रदान किया.

छात्राओं के लिए रहेगी पौष्टिक आहार की सुविधा

पिछले तीन वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी एनटीपीसी बाढ़ ग्रामीण बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु उन्हें उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देने जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बालिकाओं को गणित, अंग्रेजी, हिंदी, पर्यावरण विज्ञान आदि जैसे विषय पढ़ाया जाएगा. नियमित शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं को कराटे, योग, कंप्यूटर एवं व्यक्तित्व विकास संबधी प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. अभियान के दौरान छात्राओं को छात्रावास एवं पौष्टिक आहार की सुविधा भी प्रदान की जायेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन लोगों की रही मौजूदगी

कार्यक्रम में श्रीकांत केरहालकर, महाप्रबन्धक (ओ एंड एम), एके रजा, महाप्रबन्धक (मेंटेनेस एवं फ्यूल मैनेजमेंट), सुरजीत बहादुर सिंह, महाप्रबन्धक (प्रोजेक्ट) सहित एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, मंदाकिनी क्लब की वरिष्ठ सदस्यागण और कार्यक्रम में भाग ले रही बालिकाएं तथा उनके परिवारजन उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: Bihar: कितना पढ़े-लिखे हैं पटना वाले खान सर, असली नाम जानकार हैरान रह जाएंगे आप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version