पटना : सीएम नीतीश के बर्थडे पर किसी ने चढ़ाया 75 किलो का लड्डू तो किसी ने काटा केक

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर एनडीए में एकजुटता दिखी. प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने सीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

By Prashant Tiwari | March 1, 2025 8:00 PM
an image

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर शनिवार को पूरे प्रदेश में एनडीए नेताओं ने उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया. एक तरफ नीतीश सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर पहुंचकर  75 किलो का लड्डू चढ़ाया और 75 कबूतर उड़ाया. वहीं, दूसरी तरफ  मधेपुरा के अतिथि गृह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने केक काटकर सीएम का जन्मदिन मनाया. 

CM के नेतृत्व में बिहार को मिली नई पहचान: अशोक चौधरी

पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 20 सालों में बिहार को एक नई दिशा मिली है. राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है, आधारभूत संरचना का विस्तार हुआ है. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े सुधार हुए हैं तथा बिहार की कानून-व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है. 

एनडीए नेताओं ने एक दूसरे को खिलाया केक

वहीं, एनडीए में शामिल घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष मधेपुरा में आयोजित संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे. यहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को केक खिलाया. इस मौके पर दोनों पार्टियों के प्रदेश अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए मंगलकामना की. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने परमपिता परमेश्वर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ताउम्र स्वस्थ रहने, दीर्घायु बनाने और जीवन भर खुशी प्रदान करने की प्रार्थना की. 

नया बिहार गढ़ने में जुटे हुए हैं मुख्यमंत्री: दिलीप जायसवाल 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री आज नया बिहार गढ़ने में जुटे हुए हैं सही अर्थों में देखा जाए तो जब बिहार की सत्ता एनडीए के हाथ में आई थी तब इस राज्य की पहचान एक बीमारू राज्य के रूप में होती थी, लेकिन नीतीश कुमार ने अपने सामर्थ्य से बिहार को उस कलंक से मुक्ति दिलाई. ‘विकास पुरुष’ के रूप में पहचान बना चुके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नया बिहार गढ़ने में जुटे हैं, जिसमें ‘आत्मनिर्भर बिहार’ और ‘विकसित बिहार’ की कल्पना है. 

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :क्या पुतिन से नजदीकियों की वजह से ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version