Home Badi Khabar एम्स में कोरोना से एक मौत, पटना जिले में मिले चार नये मरीज

एम्स में कोरोना से एक मौत, पटना जिले में मिले चार नये मरीज

0
एम्स में कोरोना से एक मौत, पटना जिले में मिले चार नये मरीज

पटना. काफी दिनों बाद पटना एम्स में गुरुवार को फिर एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान हो गयी जबकि एक नया कोविड 19 संक्रमित मरीज भर्ती हुआ है. इसके साथ ही एक कोरोना मरीज को डिस्चार्ज भी किया गया.

पटना एम्स के नोडल कोरोना ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि फुलवारी के कोरजी महमदपुर निवासी 41 वर्षीय युवक अमित कुमार की मौत कोरोना इलाज के क्रम में हो गयी. वहीं 62 वर्षीय पवन कुमार सिंह ने कोरोना को हरा दिया जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.

इधर, राज्य में गुरुवार को 43 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. वहीं, 16 जिलों में कोरोना के एक भी नये संक्रमित नहीं पाये गये. कोरोना के लेकर राज्य भर में कुल 151482 सैंपलों को जांच की गयी. अब राज्य में कोरोना का संक्रमण दर 0.02 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.63 प्रतिशत है.

इधर कोरोना के 47 संक्रमित स्वस्थ होने के साथ ही कोरोना के एक्टिव केस 272 रह गया है. इधर, पटना जिले में अब सिर्फ 39 कोरोना के मरीज ही बच गये हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को पटना जिले में 24 घंटे में चार नये कोरोना के मरीज मिले हैं.

शहर के 39 सेंटरों पर आज लगेगी वैक्सीन

पटना के लगभग सभी प्रमुख सेंटरों पर शुक्रवार को वैक्सीन लगायी जायेगी. जिला प्रशासन से मिली सूचना के मुताबिक शहरी क्षेत्र के 39 सेंटरों पर वैक्सीन लगायी जायेगी. दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में सभी पीएचसी और अनुमंडलीय अस्पतालों में भी कोरोना की वैक्सीन लगेगी.

Posted by Ashish Jha

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version