होली के दिन बुझा घर का चिराग, बाइक-स्कूटी के आमने सामने टक्कर में गई जान 

बिहार : हाजीपुर - देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर- देसरी पथ पर होली के दिन दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई.

By Prashant Tiwari | March 15, 2025 6:12 PM
an image

बिहार, कैफ अहमद हाजीपुर : हाजीपुर-देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर- देसरी पथ पर उफरौल गांव में पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार के दोपहर में स्कुटी और बाइक की टक्कर में पांच युवक जख्मी हो गए. जबकि एक की मौत हो गई. मृतक देसरी थाना क्षेत्र के जफराबाद वार्ड संख्या 12 निवासी सुदिष्ट सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार उर्फ कालू कुमार था. घायलों में देसरी निवासी अमोद सिंह के पुत्र पुष्पल कुमार और जफराबाद विशनदेव सिंह के पुत्र प्रनय के अलावा वरांटी थाना क्षेत्र के दयालपुर के तीन युवक घायल है. 

हवा में उछल गया युवक

घटना को लेकर मौजूद लोगों ने बताया कि देसरी की ओर से आ रहे ग्लैमर बाइक और गाजीपुर की ओर से देसरी की ओर जा रही स्कूटी में जबरदस्त टक्कर हो गया. जिससे एक युवक हवा में उछाल कर नीचे सड़क पर गिर गया. वहीं अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया. एक युवक के जेब में टक्कर लगने से मोबाइल फट गया और उसमें आग लग गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जहां मननी थी खुशियां, वहां मातम ने डाला डेरा

घटना की सूचना मिलते ही देसरी थाना अध्यक्ष चंदन कुमार अन्य पुलिस बल को एंबुलेंस के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर सभी को देसरी पीएचसी में ले जाकर भर्ती कराया. जहां से सभी जख्मी को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. जहां जफराबाद निवासी अरुण कुमार उर्फ कालू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : Bihar : जल्द ही शुरू होगा बिहार का चौथा एयरपोर्ट, झारखंड और बंगाल के लोगों को भी मिलेगा फायदा

इसे भी पढ़ें : Bihar : होली के दिन एक साथ उठी 4 अर्थी, गांव में पसरा मातम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version