Home Badi Khabar बिहार के आठ जिलों में सिर्फ आठ फीसदी बच्चों को मिला मिड डे मिल

बिहार के आठ जिलों में सिर्फ आठ फीसदी बच्चों को मिला मिड डे मिल

0
बिहार के आठ जिलों में सिर्फ आठ फीसदी बच्चों को मिला मिड डे मिल

मुजफ्फरपुर : अधिकारियों की लापरवाही के कारण सरकार की महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा है. योजनाओं की समीक्षा के क्रम में अधिकारियों की लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्रवाई भी होती है.

बिहार के आठ जिलों में सिर्फ आठ फीसदी बच्चों को मिला मिड डे मिल 3

ताजा मामला मध्याह्न भोजन वितरण से संबंधित है. केंद्र व राज्य सरकार के कड़े निर्देश के बाद भी कोरोना संक्रमण को लेकर किये गये लॉकडाउन के दौरान विद्यालयों में मध्याह्न भोजन वितरण की स्थिति काफी दयनीय है. मध्याह्न भोजन सामग्री के वितरण की स्थिति पर चिंता जताते हुए मानवाधिकार आयोग व उच्च न्यायालय ने भी संज्ञान लिया है.

आयोग और न्यायालय के कड़े रूख के बाद इससे संबंधित जिले के अधिकारियों से जबाव-तलब किया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने डीइओ व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है. शिक्षा विभाग ने जून और जुलाई माह के मध्याह्न भोजन वितरण की समीक्षा की. इस क्रम में प्रदेश के मुजफ्फरपुर सहित आठ जिलों में मध्याह्न भोजन के वितरण की स्थिति मात्र एक से आठ प्रतिशत ही आंकी गयी.

प्रदेश में मध्याह्न भोजन योजना अवरुद्ध रहने की जानकारी मिलने पर उच्च न्यायालय, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और बिहार मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान ले लिया है. इससे संबंधित जिले के शिक्षा अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

posted by ashish jha

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version