ऑपरेशन मुस्कान के तहत सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने खोये हुए 25 मोबाइल बरामद किये हैं. सोमवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में एसपी ने ऑपरेशन मुस्कान में बरामद मोबाइल फोन को उसके असली मालिकों को सौंप दिया. एसपी ने बताया कि चल रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर विभिन्न स्थानों से 25 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. बरामद मोबाइलों की कीमत पांच लाख रुपये से अधिक है. एसपी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति का मोबाइल या अन्य सामान खो जाता है तो वह इसकी शिकायत नजदीकी थाने में जरूर करें. अगर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल या कोई अन्य वस्तु लावारिस हालत में मिलती है तो उसका उपयोग करने की बजाय नजदीकी पुलिस थाने में संपर्क कर उसे जमा करा दें. ताकि उसे उसके असली मालिक तक पहुंचाया जा सके.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट