Durga Puja 2024 : सज-धज कर पंडाल हुए तैयार, श्रद्धालु कर रहे मां की झलक का इंतजार

Durga Puja 2024 : दुर्गापूजा अब अपने रंग में आने लगा है और प्रखंड के पंडाल सज-धज कर श्रद्धालुओं का इंतजार कर रहे हैं. बुधवार को माता रानी के पट खुलेंगे.

By Prashant Tiwari | October 8, 2024 6:08 PM
an image

दुर्गापूजा अब अपने रंग में आने लगा है और प्रखंड के पंडाल सज-धज कर श्रद्धालुओं का इंतजार कर रहे हैं. बुधवार को माता रानी के पट खुलेंगे और सभी भक्त माता रानी के दिव्य दर्शन कर सकेंगे. प्रखंड के माधोपुर बाजार में चार जगह पूजा पंडाल बनाये जा रहे हैं, जिनमें से दो पूरी तरह तैयार हैं तथा दो पंडाल आज पूर्ण हो जायेंगे. इसी तरह बरौली शहर में पांच जगह पूजा पंडाल बन रहे हैं, जिनमें कुमार सेन मार्केट में बन रहा भव्य पंडाल अपनी सजावट के अंतिम चरण में है. वहीं चिउराहट्टी, ब्रम्हचौक, सब्जी मंडी तथा सधुनी के मठिया के पंडाल भी बुधवार को सज-धज कर पूर्ण हो जायेंगे और सभी जगह माता रानी के दिव्य दर्शन की तैयारी अंतिम चरण में है.

पंडाल अपनी छटा बिखेरने को तैयार

मिर्जापुर मोड़ पर बन रहा भव्य पंडाल भी अंतिम चरण में है और अपनी अलग छटा बिखेरने को तत्पर है. देहाती क्षेत्रों में पिपरा बाजार पर बन रहे दो भव्य पंडाल भी इस बार श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगे क्योंकि यहां एक छोटे से बाजार में बिल्कुल करीब-करीब दो पूजा पंडाल बन रहे हैं और दोनों जगह एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किये जायेंगे. यहां भव्य मेला भी आज से लगेगा. यहां प्रतिदिन पंडित ओमप्रकाश मिश्रा के कंठ से निकल रही मंत्र ध्वनि दसों दिशाओं को गुंजायमान कर रही है.

इसे भी पढ़ें : ‘नफरत नहीं मोहब्बत के नाम पर वोट मांगती है भाजपा…’ हरियाणा में मिली जीत से बिहार BJP बम-बम  

जगह-जगह लग रहे मेले

मिल्की बिरैचा बाजार पर भी शिवशक्ति दल द्वारा विराट और भव्य पंडाल निर्माण कराया जा रहा है जहां अभी से ही मेला लग गया है. कहला विशुनपुरा तथा शेर विशुनपुरा बाजारों में भी माता के पूजन की धूम मची है और दोनों जगह भव्य पंडाल अपने अंतिम चरण में हैं. प्रखंड के सरफरा, बनकट, देवापुर, नवादा बाजार, बखरौर पचपटिया, सदौवां, महम्मदपुर निलामी आदि जगहों पर भी पूजा पंडाल बन रहे हैं जो बुधवार को पूर्ण होकर भक्तों को मातारानी के दर्शन करायेंगे.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव में लालू यादव के दामाद की हार तय! BJP के लक्षम्ण यादव ने बनाई 23 हजार की बढ़त

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version