आरा. हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में भोजपुर के इतिहास में पहली बार बनारस में मां गंगा की महाआरती करने वाले पंडितों के द्वारा गोपाली चौक पर रविवार को संध्या में मोनी बाबा शिव मंदिर, घंटाघर के जीर्णोद्धार के लिए महाआरती की गयी. इस महाआरती का उद्देश्य मुख्य रूप से गोपाली चौक स्थित घंटा घर, जो जर्जर और जीर्ण क्षीण अवस्था में हो चुका है. जिसके कारण कभी भी एक बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती है और जान माल का नुकसान हो सकता है. साथ ही साथ घंटाघर में स्थित शिव जी के मंदिर का निर्माण का संदेश भी इस महाआरती के जरिए लोगों को दिया गया. घंटा घर में हुई महाआरती में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और मोनी बाबा शिव मंदिर का पुन: निर्माण का संकल्प लिया. हिंदू जागरण मंच के दक्षिण बिहार के सहसंयोजक सोना लाल ने कहा कि मोनी बाबा शिव मंदिर एवं घंटा घर का भव्य रूप से निर्माण होना चाहिए. इस महाआरती में उपमहापौर सरोज सिंह, विभु जैन, मंच के जिला महामंत्री विशाल सिंह, जिला मंत्री रोहित बजरंगी, जिला संयोजक विजय कुमार हिंदू, आदित्य राज चंदन, पवन सत्यार्थी, मोहन, दुर्गेश, हरे राम, शुभम, वरुण, जय केसरी, राजवीर राज, राधे, गोलू, गौतम, धीरज, सचिन, रमेश, संजय कोनाडिया, ऋषभ,राहुल,सोनी,मनीष, अभिषेक, प्रवीण, अमित, विकी, राजा, प्रिंस, हिमांशु के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट