गोपालगंज. अभिनेता और बरौली प्रखंड के बेलसंड गांव के निवासी पंकज त्रिपाठी अपने पिता की निधन की खबर पर मुंबई से स्पेशल विमान द्वारा देर रात पटना पहुंचे. पटना से आधी रात के बाद बेलसंड पहुंच कर अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. अभिनेता ने बताया कि उनको अपने पिता से बेहद लगाव था और उनकी सफलता का श्रेय उनके माता-पिता का आशीर्वाद ही है. जब भी उनकी कोई फिल्म फ्लोर पर आने को होती थी, वे अपने घर माता-पिता का आशीर्वाद लेने जरूर आते थे और इन दोनों के आशीर्वाद से उनकी फिल्में बेहतर प्रदर्शन करती थी.
पिता की अचानक मृत्यु पर पंकज त्रिपाठी काफी उदास दिखे. उन्होंने कहा कि मृत्यु तो अटल सत्य है, हम सबको इस दुनिया से जाना ही है, लेकिन अपनों के जाने से तकलीफ होती ही है. मेरे पिता मेरे आदर्श थे. आज मैं अपने आपको अधूरा महसूस कर रहा हूं. हालांकि अब उनके दर्शन, तो केवल तस्वीरों में ही हो सकेंगे, लेकिन मेरे पिता मेरे लिए स्वर्ग से भी आशीष देते रहेंगे तथा मेरी माताजी का आशीर्वाद तो मेरे सिर पर भगवान की कृपा से है ही. वे पहले की तरह ही अपने गांव, घर, अपनी गंवई मिट्टी, अपने बचपन के साथियों से मिलने आते रहेंगे और सबसे बड़ी बात ये है कि उनकी जननी के भाग्यशाली चरण अभी धरा पर हैं, उनके दर्शन और आशीर्वाद लेने हर फिल्म के फ्लोर पर आने के साथ आते रहेंगे.
परिवर के साथ घर पहुंचे पंकज त्रिपाठी
बेलसंड के मूल निवासी बॉलीवुड स्टार पंकज त्रिपाठी के पिता पं. बनारस तिवारी की मौत सोमवार की दोपहर में हो गयी थी. बड़े भाई बिजेंद्र तिवारी के द्वारा फोन पर सूचना देने के बाद पंकज त्रिपाठी सपरिवार पटना पहुंचे तथा पिता के अंतिम संस्कार में भाग लिया.
पंचतत्व में विलीन हो गये पंडित बनारस तिवारी
पंडित बनारस तिवारी 98 वर्ष के थे और कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. पिता को मुखाग्नि बड़े बेटे बिजेंद्र तिवारी ने दी. रात करीब ढाई बजे तक अपार जनसमूह पं. बनारस तिवारी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारी बारिश के बावजूद जमा रहा.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट