पप्पू यादव ने लालू और तेजस्वी से मुलाकात के बाद क्या दिए संकेत? जानिए क्यों गरमा गयी बिहार की राजनीति..
लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान चढ़ा हुआ है. इस बीच पप्पू यादव ने लालू और तेजस्वी से मुलाकात की है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | March 20, 2024 2:53 PM
लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति अभी गरमायी हुई है. चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. प्रदेश की 40 सीटों पर घमासान होना है. एनडीए ने सीटों का बंटवारा कर लिया है जबकि महागठबंधन की अंतिम मुहर अभी सीट शेयरिंग पर नहीं लगी है. दोनों खेमे से उम्मीदवार तय किए जाएंगे. इस बीच दिग्गजों के बीच मुलाकातों का दौर भी जारी है. सीमांचल में पसीना बहा रहे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने इस बीच राजद प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. जिसके बाद अब सीमांचल की राजनीति और गरमा गयी है. चर्चा का बाजार गरम है.
लालू और तेजस्वी से मिले पप्पू यादव
मंगलवार को जाप पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने राजद प्रमुख लालू यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. इस मुलाकात की तस्वीर को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. उन्होंने X पर इसे तस्वीर को साझा किया और लालू यादव को पितातुल्य अभिभावक व तेजस्वी यादव को अपना भाई बताया. पप्पू यादव ने इसे पारिवारिक माहौल में हुई मुलाकात बताया. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई.
#WATCH | Patna, Bihar: On his meeting with RJD chief Lalu Prasad Yadav and party leader Tejashwi Yadav, Jan Adhikar Party chief Pappu Yadav says, "…Lalu Yadav and I don't have political relations, it is completely an emotional tie…Yesterday, all of us sat down together. Our… pic.twitter.com/76UnpeiL8g
आज अभिभावक पितातुल्य आदरणीय लालू जी, माननीय नेता प्रतिपक्ष भाई तेजस्वी जी के साथ पारिवारिक माहौल में मुलाक़ात! मिलकर बिहार में बीजेपी को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई।
बिहार में INDIA गठबंधन की मज़बूती, सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल में 100% सफलता लक्ष्य है। pic.twitter.com/UmusvtsQ7v
पप्पू यादव ने इस मुलाकात को लेकर लिखे संदेश में कोसी-मिथिलांचल और सीमांचल क्षेत्र का जिक्र किया है. उन्होंने इन तीनों क्षेत्रों में शत-प्रतिशत सफलता लक्ष्य की बात कही है. बता दें कि लालू व तेजस्वी से पप्पू यादव की इस मुलाकात के बाद अब सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी है. पप्पू यादव पिछले कुछ महीनों से सीमांचल क्षेत्र में अधिक सक्रिय हुए हैं. पूर्णिया से उन्होंने चुनाव लड़ने का भी दावा किया था जनता से आशीर्वाद मांगने के लिए प्रणाम पूर्णिया अभियान के तहत डोर टू डोर भ्रमण किए थे. पूर्णिया में पप्पू यादव ने हाल में ही एक बड़ी रैली का आयोजन किया था और जनता को संबोधित किया था.