लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर फिर बरसे Pappu Yadav! कहा, ‘आ रहा हूं मुंबई, सबको औकात बता दूंगा’

Pappu Yadav On Lawrence Bishnoi: सांसद पप्पू यादव शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, इस दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सवाल पर पत्रकारों पर भड़क गए थे. उन्होंने लॉरेंस से जुड़े सवाल करने से पत्रकारों को रोक दिया. अब इसे लेकर उन्होंने सफाई दी है.

By Abhinandan Pandey | October 21, 2024 11:59 AM
an image

Pappu Yadav On Lawrence Bishnoi: सांसद पप्पू यादव शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, इस दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सवाल पर पत्रकारों पर भड़क गए थे. उन्होंने लॉरेंस से जुड़े सवाल करने से पत्रकारों को रोक दिया. अब इसे लेकर उन्होंने सफाई दी है. पप्पू यादव ने कहा कि जहरीली शराब से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन मीडिया चुप है. ऐसे में मैं लॉरेंस बिश्नोई पर चर्चा करता? उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर बड़े ही तल्ख लहजों में लिखा, ‘आ रहा हूं मुंबई, सबको औकात बता दूंगा.’

पप्पू यादव ने ‘एक्स’ पर क्या लिखा?

उन्होंने लिखा है कि, ” देखिए मैं किसी ट्रोलर्स को जवाब नहीं देता हूं, हां उन्हें बेनकाब जरूर करता हूं. बिहार में 100 लोग जहरीली शराब से मारे गए, 50 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, मीडिया खामोश है तो मैं भी उन पर बात न कर अपराधियों पर चर्चा करता? आ रहा हूं मुंबई, सबको औक़ात बताएंगे..

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बिश्नोई गैंग से जुड़े सवाल करने से क्यों मना किया?

मुंबई के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क का सफाया करने का ऐलान करने वाले पप्पू यादव के सुर 6 दिन में बदल गए हैं. बता दें कि पप्पू यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े सवाल करने से मना कर दिया था.

फिर भी किसी मीडियाकर्मी ने सवाल पूछ दिया. उसके बाद पप्पू यादव का जवाब था, ‘नहीं, ये सब बात मत पूछिए. मैंने पहले ही मना कर दिया था कि ये सब बात नहीं पूछेंगे. मैंने पहले ही आपको कह दिया था कि लॉरेंस बिश्नोई पर कोई सवाल नहीं पूछिएगा.’

Also Read: गिरिराज सिंह के बाद अब बिहार में ये महिला मंत्री करेंगी यात्रा, आदिवासियों के बीच गुजारेंगी रात

लॉरेंस बिश्नोई को बताया था दो कौड़ी का गुंडा

13 अक्टूबर को पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को दो कोड़ी का गुंडा बताते हुए धमकी दी थी. उन्होंने कहा था, ‘कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.’

कानून अनुमति दे तो 24 घंटे के अंदर…

” यह देश है या हिजड़ों की फौज, एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती देकर लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हुए हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला. कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version