पेपर, एग्जामिनेशन और घोटाला… यह एक-दूसरे के पूरक बन गए हैं
पप्पू यादव ने लोकसभा में कहा, “पेपर, एग्जामिनेशन और घोटाला…यह एक-दूसरे के पूरक बन गए हैं. बीपीएसी, यूपीएससी, नियोजित शिक्षक, शिक्षक कर्मचारी का पेपर लीक का मामला लगातार चल रहा है. परम ज्ञान निकेतन गया से लेकर कई स्कूलों में पेपर लीक के मामले सामने आए हैं… बिना पेपर लीक के परीक्षा ही नहीं होती है.”
अभी सीजीएल में सामने आया कि उसमें बच्चे से 40 लाख रुपया लिया गया. नॉर्मलाइजेशन का मुद्दा उठा. सॉफ्टवेयर के चलते 85,000 बच्चे फॉर्म नहीं भर सके. पेपर का भ्रष्टाचार चल रहा है और बिहार में लगातार लाठियां चलाई जा रही हैं.
Also Read: आधी रात को रौद्र रूप में दिखे वैशाली एसपी, दो पदाधिकारी समेत 7 सिपाहियों पर लिया एक्शन
हंगामा करने वाले छात्रों पर लगेगा आजीवन बैन
बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा भवन में हंगामा करने वाले छात्रों पर कड़ा एक्शन लिया गया है. बीपीएससी पीटी परीक्षा में हंगामा करने वाले छात्रों को आयोग ने लाइफटाइम के लिए बैन करने का फैसला किया है. आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने कहा कि हंगामा करने वाले छात्रों को पहचान कर उन्हें नोटिस भेज जाएगा. अगर यह बात सामने आता है कि उन्होंने गलती की है तो उन्हें आजीवन बैन कर दिया जाएगा.