नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. साथ ही मंत्रिपरिषद के 72 सदस्यों ने गोपनीयता की शपथ ली. 72 में से 31 कैबिनेट मंत्री बने हैं. इनमें लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान को भी जगह मिली है. चिराग पासवान के शपथ लेने के बाद उनके चाचा पशुपति पारस की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. इसको लेकर पशुपति पारस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
पशुपति पारस ने दी बधाई
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए पशुपति पारस ने चिराग पासवान को केंद्रीय मंत्री बनने पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी को केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं! इसके साथ ही उन्होंने चिराग पासवान की एक फोटो भी पोस्ट की है. जिसमें चिराग पासवान गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं. पशुपति पारस ने चिराग पासवान के अलावा कई अन्य मंत्रियों को भी मोदी कैबिनेट में शामिल होने की बधाई दी है.
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @iChiragPaswan जी को केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!#मोदी_मेरे_प्रधानमंत्री_है #मोदी_मंत्रिमंडल #शपथग्रहण pic.twitter.com/znnUyOSO86
— Pashupati Kumar Paras (मोदी का परिवार) (@PashupatiParas) June 10, 2024
शपथ के बाद चिराग पासवान का पोस्ट
वहीं, इससे पहले चिराग पासवान ने मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने पर खुशी जाहीर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री को शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर मैं, मेरे अभिभावक और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार प्रकट करता हूं.
केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर मैं, मेरे अभिभावक और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के प्रति आभार प्रकट करता हूं।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) June 9, 2024
इस गरिमामयी अवसर पर मैं यह संकल्प लेता हूं कि मेरे जीवन का हर क्षण भारत और भारत के संविधान के महान मूल्यों के प्रति समर्पित रहेगा।… pic.twitter.com/yDuaIjKfOr
चिराग ने आगे लिखा कि इस गरिमामयी अवसर पर मैं यह संकल्प लेता हूं कि मेरे जीवन का हर क्षण भारत और भारत के संविधान के महान मूल्यों के प्रति समर्पित रहेगा. बिना किसी भेदभाव के राष्ट्रसेवा के लिए बिना रुके, बिना थके निरंतर कार्य करता रहूंगा. हम विकसित भारत और सशक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे.
पहली बार मंत्री बने चिराग
बता दें कि चिराग पासवान पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं. लोकसभा चुनाव में चिराग की पार्टी लोजपा (आर) को पांच सीटें मिली थीं, इन सभी सीटों पर लोजपा (आर) के उम्मीदवार जीते थे. चिराग खुद हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं. जहां से उनके पिता दिवंगत रामविलास पासवान जीतते थे, वहां से वे उम्मीदवार बने और तीसरी बार जीते. इससे पहले चिराग पासवान दो चुनावों में जमुई से सांसद बने थे.
चाचा-भतीजे में राजनीतिक लड़ाई
पिता की मौत के बाद उनके चाचा पशुपति कुमार पारस से राजनीतिक लड़ाई शुरू हो गई और लोजपा दो धड़ों में बंट गई. चिराग ने लोजपा (रामविलास) नाम से नई पार्टी बनाई. पशुपति पारस ने भी अलग पार्टी बनाई. बाद में दोनों पार्टियां एनडीए का हिस्सा बन गईं. इस चुनाव में चिराग की पार्टी को पांच सीटें मिलीं, जबकि पशुपति की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली. जिसके चलते नाराजगी जताई गई.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट