Patna Junction: पटना जंक्शन पर टिकट के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, रेलवे करने जा रहा है बड़ा बदलाव

Patna Junction: राजधानी पटना में मौजूद पटना जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे ने दो नये टिकट घरों का निर्माण कराने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक वर्तमान टिकट घर को तोड़कर पार्सल कार्यालय के पास एक टिकट घर का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा दूसरा टिकट घर मीठापुर के पास बनाया जाएगा.

By Prashant Tiwari | May 24, 2025 4:06 PM
an image

Patna Junction: राजधानी पटना में मौजूद पटना जंक्शन पर यात्रियों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधओं को ध्यान में रखकर जंक्शन पर मौजूद वर्तमान टिकट घर को तोड़कर इसके बदले दो नये टिकट घरों का निर्माण कराने का फैसला किया है. इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. 

कहां-कहां बनाया जाएगा नया टिकट घर

जानकारी के मुताबिक वर्तमान टिकट घर को तोड़कर पार्सल कार्यालय के पास एक टिकट घर का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा दूसरा टिकट घर मीठापुर के पास बनाया जाएगा. यहीं पर दो फुट ओवरब्रिज बनाने की योजना है. वर्तमान में पटना जंक्शन स्थित टिकट घर से प्रतिदिन 50 से एक लाख तक टिकट की बिक्री होती है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वैकल्पिक व्यवस्था होने के बाद ही वर्तमान टिकट घर तोड़ने का काम शुरू किया जाएगा. 

नए  पार्किंग एरिया को तेजी से किया जा रहे डेवलप 

पटना जंक्शन का टिकट घर टूटने के बाद गेट नंबर एक से लेकर मीठापुर फुट ओवब्रिज तक लंबा एरिया मिलेगा. इससे यात्रियों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी. नया पार्किंग एरिया के विकास के लिए भी काफी जोर-शोर से काम चल रहा है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पटना से बक्सर के बीच चल सकती है नमो वंदे ट्रेन

बता दें कि बिहार के एक और रूट पर नमो भारत (वंदे मेट्रो) ट्रेन चलाई जा सकती है. इसके लिए भारतीय रेलवे तैयारियां कर रहा है. रेलवे सूत्रों का कहना है कि, इस ट्रेन को पटना से बक्सर के बीच चलाया जाएगा. फिलहाल जयनगर से पटना के बीच चलाई जाने वाली नमो भारत ट्रेन में कुल 16 कोच हैं. जरूरत पड़ने पर दो कोच और बढ़ाये जा सकते हैं. वर्तमान में इन कोचों में दो हजार से अधिक यात्री एक साथ यात्रा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Vande Bharat Metro: बिहार के इन जिलों को मिलेगी वंदे भारत मेट्रो की सौगात, राजधानी पटना का सफर होगा आसान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version