पटना हाईकोर्ट के फैसले से नाराज वकील ने बिल्डिंग से लगाई छलांग, छज्जे पर गिरा, मची अफरा-तफरी

पटना हाईकोर्ट में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक वकील ने हाईकोर्ट बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

By Anand Shekhar | February 2, 2024 2:54 PM
feature

पटना हाईकोर्ट में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक वकील ने हाईकोर्ट बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. वकील ने कोर्ट बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से छलांग लगाई और छज्जे पर आ कर गिरा. हालांकि, हाईकोर्ट परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा समय रहते वकील को सुरक्षित छज्जे से उतार लिया गया. यह पूरी घटना हाई कोर्ट परिसर में उस वक्त हुई जब अदालत की कार्रवाई चल रही थी. उसी समय वकील हाईकोर्ट के सुनवाई कक्ष से बाहर आए और दूसरी मंजिल से छज्जे पर कूद गए. जिसे देख हाई कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों में अफरा तफरी मच गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.

सुरक्षाकर्मियों ने वकील को छज्जे से उतारा

बताया जा रहा है कि किसी केस में कोर्ट ने सेटेलमेंट का आदेश दिया था, जिसे वकील मानने को तैयार नहीं था. इसके बाद नाराज वकील हाइकोर्ट की नई बिल्डिंग के छज्जे पर चढ़ गया था. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों में से कोई उसे कूदने से मना कर रहा था तो कोई उसे सुरक्षित उतारने के लिए रस्सी दे रहा था. सब अपनी-अपनी तरह से वकील को आत्महत्या करने से रोकने के प्रयास में दिखे. इसके बावजूद वकील अपनी जिद पर अड़ा रहे हालांकि समय रहते हाई कोर्ट परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने वकील को आत्मघाती कदम उठाने से पहले ही रोक लिया.

एक केस के जजमेंट से वकील था नाराज

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वकील ने देखते ही देखते बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. जिसके बाद पूरे हाई कोर्ट परिसर में अफरा तफरी फैल गई. वहीं हाई कोर्ट में काम करने वाले एक क्लर्क ने बताया कि एक केस के जजमेंट से वकील गुस्से में थे. जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया.

Also Read: पटना हाईकोर्ट ने केस क्लीयरेंस का बनाया रिकॉर्ड, एक साल में 1.38 लाख से ज्यादा मुकदमों का किया निबटारा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version