5 दिसंबर से शुरू होगा विशेष जागरूकता अभियान
पटना नगर निगग द्वारा मिशन 26 जनवरी के अर्तगत ये स्वच्छ अंचल, जोन एवं वार्ड का चयन किया जा रहा है. नगर आयुक्त द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के मिशन 26 के लिए बैठक कर दिशा निर्देश भी दिया गया. बता दें कि 5 दिसंबर से वार्डों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पदाधिकारी, सफाई निरीक्षक, जोनल एवं जागरूकता टीम के साथ विशेष अभियान शुरू किया जाएगा.
जोन के अनुसार वार्डों में होगी जागरूकता
पटना नगर निगम द्वारा सभी 75 वार्डों में यह अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए चार तिथियां भी तय की गई है. कुल 19 जोन में बंटे वार्डों के अनुसार सभी वार्डों को कवर किया जाएगा. 5 दिसंबर से यह जागरूकता कार्यक्रम शुरू हो जाएगा जो कि लगातार चलेगा.
इन तिथियों के अनुसार सभी वार्डों में घूमेंगी जागरूकता की टीम
-
5 दिसंबर – इस दौरान कुल 19 वार्ड को कवर किया जाएगा.
-
19 दिसंबर- इस दौरान अन्य 19 वार्ड को कवर किया जाएगा.
-
2 जनवरी- इस दौरान अन्य 19 वार्ड को कवर किया जाएगा.
-
16 जनवरी- इस दौरान अन्य 18 वार्ड को 26 जनवरी तक कवर किया जाएगा.
मुख्यालय स्तर पर होगी समीक्षा
मिशन 26 जनवरी के लिए नगर प्रबंधक, जोनल एवं वार्ड स्तर पर टीम बनाई गई है. इसके साथ ही मुख्यालय स्तर पर भी इन कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए टीम का गठन किया गया है जो इनके प्रति दिन के क्रियाकलापों की समीक्षा करेगी. इसके साथ ही नगर आयुक्त द्वारा प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट भी ली जाएगी गौरतलब है कि 26 जनवरी को इस प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.