Patna Police: पटना के नए SSP ने संभाला पदभार, बोले -इन परिस्थितियों में गोली चलाएगी पुलिस   

Patna New SSP: पटना के नए एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने गुरुवार को पदभार संभाला. पदभार संभालते ही उन्होंने पुलिस को आत्मरक्षा और सीरियस मामले में गोली चलाने की इजाजत दे दी. उन्होंने कहा कि पुलिस अपने विवेक से कार्रवाई करेगी. 

By Prashant Tiwari | June 19, 2025 4:18 PM
an image

Patna SSP: पटना के नए एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने पदभार संभाला. एसएसपी कार्यालय में उन्हें चार्ज लेने से पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पटना सेंट्रल SP, ग्रामीण SP समेत अन्य अधिकारी वहां रहें. कार्तिकेय शर्मा ने पदभार  संभालते ही कहा कि पुलिस अपने विवेक से कार्रवाई करेगी. 

कार्तिकेय शर्मा ने क्या कहा ? 

SSP कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पुलिस को सेल्फ डिफेन्स और किसी भी सीरियस मामले में गोली चलाने की अनुमति होगी. पुलिस अपने विवेक से कार्रवाई कर सकती है. मेरी प्राथमिकता होगी कि आम जनता सुरक्षा की भावना और विश्वास के साथ अपने घर के बाहर निकल सके. पुलिसिंग हर जगह चैलेंजिंग होती है. यह राजधानी है, काफी घनत्व वाला क्षेत्र है, तो चैलेंजिंग रहेगी ही. 

अपराध की रोकथाम होगी प्रातमिकता: कार्तिकेय शर्मा 

कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पुलिस के तीन प्रमुख कर्तव्य होते हैं—कानून व्यवस्था बनाए रखना, अपराध की रोकथाम करना, और यदि अपराध हो जाए तो उसकी निष्पक्ष जांच करना. मेरी प्राथमिकता अपराध की रोकथाम पर केंद्रित रहेगी.

Also read: डिजिटल अरेस्ट से फिशिंग तक: साइबर ठगों के 14 हथकंडे, पीएम मोदी ने भी दी थी चेतावनी

पुलिस जनता के समस्याओं का करेगी समाधान 

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस और जनता एक ही व्यवस्था के दो हिस्से हैं. जब दोनों के बीच तालमेल मजबूत होता है, तभी किसी समस्या का स्थायी समाधान संभव होता है. जनता को निर्भीक होकर पुलिस का सहयोग करना चाहिए, और पुलिस को भी चाहिए कि वह जनता के बीच जाकर उनकी बातों को गंभीरता से सुने और समाधान के लिए प्रयासरत रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version