Dhanteras 2024 : लग्जरी फर्नीचर को लाइक कर रहे पटनावासी, सबसे ज्यादा फोल्डिंग व मल्टी यूज फर्नीचर की डिमांड

Dhanteras 2024 : दीपावली पर घर सजाने की बात हो, तो हर रूम को एक अलग लुक देने के लिए फर्नीचर को सबसे अहम माना जाता है. फेस्टिवल सीजन में फर्नीचर के बाजार में फिर रौकन देखी जा रही है.

By Prashant Tiwari | October 24, 2024 9:29 PM
an image

धनतेरस और दीपावली की खरीदारी के लिए राजधानी के मार्केट सज गये हैं. बाजारों में सजावटी सामान से लेकर रंग-बिरंगी लाइटें, पर्दे व अन्य प्रकार के सामान की अच्छी बिक्री हो रही है. वहीं घर-आंगन को सुंदर बनाने के लिए फैंसी फर्नीचर का भी क्रेज बढ़ा है. फेस्टिवल और लगन के सीजन होने की वजह से शहर के नाला रोड, बेली रोड, सगुना मोड़, कंकड़बाग मेन रोड, बोरिंग रोड, भट्टाचार्या रोड, पीरमुहानी, कदमकुआं आदि एरिया में स्थित फर्नीचर शोरूम में दीपावली को लेकर कई ऑफर भी दिये जा रहे हैं. फर्नीचर बाजार पर पेश है प्रभात खबर की रिपोर्ट.  

बाजार में मिल रहे आकर्षक सफर

दीपावली पर घर सजाने की बात हो, तो हर रूम को एक अलग लुक देने के लिए फर्नीचर को सबसे अहम माना जाता है. फेस्टिवल सीजन में फर्नीचर के बाजार में फिर रौकन देखी जा रही है. अब धनतेरस का मौका है, ऐसे में इससे जुड़े कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं और विभिन्न तरह के ऑफर्स व स्कीम्स से ग्राहकों को लुभाना शुरू कर दिया है. पटना के फर्नीचर मार्केट में 1500 से अधिक ब्रांडेड और नन ब्रांडेड फर्नीचर शोरूम और दुकानें हैं. जहां पांच हजार रुपये से लेकर 11 लाख रुपये तक के फर्नीचर उपलब्ध है. कारोबारियों की मानें, तो धनतेरस को लेकर फर्नीचर की बुकिंग एक माह पहले से ही शुरू हो जाती है. वहीं कस्टमाइज्ड फर्नीचर के लिए दो माह पहले एडवांस बुकिंग किया जाता है.

गुणवत्ता नहीं, डिजाइन व फिनिशिंग पर लोग दे रहे जोर

इन दिनों फेस्टिवल और लगन को लेकर डाइनिंग टेबल, सेंटर टेबल, सोफा सेट, रॉकिंग चेयर, साइड टेबल, क्राकरी अलमारी आदि की बिक्री सबसे अधिक हो रही है. इस बार लोगों को हल्के फर्नीचर काफी पसंद आ रहे हैं. इनमें पुराने फैशन के सोफा सेट की मांग इस बार ग्राहकों की ओर से अधिक है. ऑनलाइन बाजार के हावी होने से लोगों का ध्यान गुणवत्ता के बजाय डिजाइन और फिनिशिंग में अधिक है. यही वजह है कि लोग डिजाइनर सस्ते सोफे की खरीदारी अधिक कर रहे हैं.

75% है बाजार में नॉन ब्रांडेड फर्नीचर की हिस्सेदारी

शहर में 20 ब्रांडेड फर्नीचर कंपनी है, जिसका मार्केट शेयर 25 फीसदी है. जबकि नन ब्रांडेड फर्नीचर की हिस्सेदारी 75 फीसदी है. शहर में फर्नीचर नाला रोड, बेली रोड, सगुना मोड़, कंकड़बाग मेन रोड, बोरिंग रोड, भट्टाचार्या रोड, पीरमुहानी, कदमकुआं प्रमुख मार्केट है. अकेले नाला रोड में फर्नीचर के लगभग एक हजार छोटी- बड़ी दुकानें और शोरूम है. धनतेरस के मौके पर शहर में 100 करोड़ रुपये से अधिक फर्नीचर कारोबार है. इस बार अच्छा कारोबार रहने की उम्मीद है. धनतेरस को लेकर डिस्काउंट के साथ. एक से एक ऑफर भी है.

कस्टमाइज्ड फर्नीचर बन गया है ट्रेंडी

पहले लोग शोरूम पर आकर फर्नीचर पसंद करते थे, लेकिन अब कस्टमर दिमाग में पहले ही सोच कर आता है कि उसे कैसा सोफा चाहिए. अब वे अपने घर के इंटीरियर और रूम साइज के अकॉर्डिंग सोफा बनवाते हैं. यानी कस्टमाइज्ड सोफा अब ट्रेंड बन चुका है. इसमें कई तरह के डिजाइन जैसे एल शेप सोफा आदि डिमांड में है. इसके अलावा डबल बेड, डाइनिंग टेबल आदि भी रूम साइज के अनुरूप ही होते हैं. कमरों को अलग लुक देने वाले इन सोफों की कीमत 25 हजार से शुरू होकर 11 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, इससे अधिक भी हो सकती है.

घर के अनुरूप लोग कर रहे खरीदारी

अभी फोल्डिंग फर्नीचर या मल्टी यूज फर्नीचर की डिमांड बनी हुई है. यानी कम जगह में भी आपको आपने घर के अनुरूप एक के साथ कई काम में उपयोग आने वाले फर्नीचर पसंद किए जा रहे हैं. इसके तहत आर्डर पर कंपनी वाले घर जाते है. बेड, सोफा, वार्डरोब, अलमारी समेत लकड़ी के सामान की हर जगह की साइज लेकर फोल्ड सामान तैयार करते और उसे घर में कमरों में फिक्स कर देते. कम दामों में बेहतर फैंसी फर्नीचर इन दिनों पसंद किए जा रहे हैं.

1. 11 लाख वाला सोफा 11 पीस बुक हुआ

फर्नीचर मार्केट में 70 फीसदी हिस्सेदारी चाइनीज फर्नीचर की है. इसके अलावा राजधानी में आयातित फर्नीचर का भी कारोबार बहुत बड़ा है. इनमें इटली, तुर्की, चीन, मलेशिया, इंडोनेशिया, वर्मा आदि से फर्नीचर आता है. कमरों को अलग लुक देने वाले इन सोफों की कीमत 25 हजार से शुरू होकर 11 लाख रुपये तक जाती है. अभी तक 11 लाख रुपये वाला सोफा 11 पीस बुक हो चुका है. वहीं आठ लाख का आठ डाइनिंग टेबल पटना में भी प्रीमियम फर्नीचर का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है.  

– अमित सुल्तानिया, सीइओ, लोटस फर्नीचर, भट्टाचार्या रोड

डिजाइनर और थीम फर्नीचर की मांग

पटना में डिजाइनर और थीम फर्नीचर की मांग बढ़ी. दीपावली पर हल्के सोफा सेट और कंप्यूटर टेबल की सर्वाधिक बिक्री. शहर में करीब 100 करोड़ रुपये का फर्नीचर कारोबार है. घर को सजाने के लिए इस बार लोग भारी भरकम सोफा सेट के बजाय हल्के डिजाइनर लेकिन कम रेट के सोफे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बदले फैशन में इस बार शहरवासियों को बांस के बने झूले भी खूब पसंद आ रहे हैं. शहर में एक वर्ग ऐसा भी है जो फोटो लाकर अपनी पसंद की डिजाइन का फर्नीचर बनवा रहा है.

– अभिजीत कुमार, निदेशक, मेकर्स, नाला रोड 

लोग खरीद रहे अत्याधुनिक मॉडल  

कंप्यूटर टेबल और मंदिर अब आम लोगों के लिए उनके घर का जरूरी फर्नीचर बन गया है. स्टील के झूले और स्टील की कुर्सियां व डायनिंग टेबल की भी खरीदारी हो रही है. बाजार में सोफा सेट, बेडरूम सेट, अलमारी, मेट्रेस, डाइनिंग टेबल व कुर्सियों सहित अन्य फर्नीचर के कई नये मॉडल बाजार में उतारे गये हैं. इसके अलावा घर के इंटीरियर लुक देने के लिए मार्बल डाइनिंग टेबल, मॉड्यूलर किचन पसंद की जा रही है.

– राजू यादव, प्रमुख, राज फर्नीचर मार्ट, नाला रोड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version