पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) और पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (Patliputra University) के नये सत्र में एडमिशन की प्रक्रिया 20 से 22 मई से शुरू कर देगी. इस संबंध में दोनों यूनिवर्सिटी जल्द ही एडमिशन से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर देगी. इससे पहले दोनों यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी थी, लेकिन राजभवन के आदेश के बाद दोनों यूनिवर्सिटियों ने एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म रद्द कर दिया. अब स्टूडेंट्स चार साल के ग्रेजुएशन कोर्स के लिए फ्रेश आवेदन करेंगे. पीयू के अधिकारियों ने बताया कि राजभवन से नये कोर्स का दिशा-निर्देश मिल गया है. जल्द ही बैठक कर एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. वहीं, पीपीयू के कुलपति प्रो आरके सिंह ने कहा कि बैठक कर एडमिशन का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा. 30 जून तक एडमिशन प्रक्रिया समाप्त कर ली जायेगी. नये सत्र की कक्षाएं चार जुलाई से शुरू कर दी जायेंगी. सेकेंड सेमेस्टर की कक्षाएं 10 जनवरी से शुरू कर दी जायेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें