Home Badi Khabar Bihar News: तीन जनवरी से सेमेस्टर वन और थ्री की छात्राएं भरेंगी परीक्षा फॉर्म, एग्जाम का शेड्यूल जारी

Bihar News: तीन जनवरी से सेमेस्टर वन और थ्री की छात्राएं भरेंगी परीक्षा फॉर्म, एग्जाम का शेड्यूल जारी

0
Bihar News: तीन जनवरी से सेमेस्टर वन और थ्री की छात्राएं भरेंगी परीक्षा फॉर्म, एग्जाम का शेड्यूल जारी

Bihar News: पटना वीमेंस कॉलेज में अगले साल जनवरी और फरवरी में सेमेस्टर वन और सेमेस्टर थ्री की छात्राओं की परीक्षाएं होने वाली है. ऐसे में एग्जामिनेशन फॉर्म फिलअप और एग्जाम फीस के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. नोटिस के अनुसार तीन जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक छात्राएं अपना ऑनलाइन एग्जामिनेशन फॉर्म भरने के साथ एग्जाम फीस भरेंगी.

वहीं 50 रुपया फाइन के साथ 13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक छात्राएं फॉर्म भर सकती हैं. अगर इसमें कोई छात्रा चूक जाती है, तो उन्हें एग्जाम में बैठने का मौका नहीं मिलेगा. सेमेस्टर वन में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, एमबायो, एएमएम, सीइएमएस, बीएमसी, पीजीडीएफडी, पीजीडीएएमएम, पीजीडीसीए और पीजीडीजेएमसी की एग्जाम फीस 1350 रुपये है, पीजी की 1500 रुपये और एमसीए की 2000 रुपये है.

छात्राओं को फॉर्म फिलअप के बाद अपना एडमिट कार्ड, एग्जाम से जुड़ी जरूरी जानकारी और पेमेंट रिसिप्ट डाउनलोड कर रखना होगा. 17 जनवरी को सभी छात्राओं को कॉलेज के ऑफिस में अपना एडमिट कार्ड जमा करना होगा.

एग्जाम का शेड्यूल हुआ जारी: नोटिस में छात्राओं का एग्जाम शेड्यूल भी जारी किया गया. छात्राओं की परीक्षा 29 जनवरी, 31 जनवरी, 1 फरवरी, 2 फरवरी और 3 फरवरी को है.

Also Read: Bihar News: मैट्रिक का मॉडल प्रश्नपत्र जारी, फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी से पूछे जायेंगे आठ-आठ प्रश्न

सेमेस्टर थ्री में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, एमबायो, एएमएम, सीइएमएस, बीएमसी की छात्राओं की एग्जाम फीस 1350 रुपये, बीएड, पीजी की फीस 1500 रुपये और एमसीए की फीस 2000 रुपये है. छात्राओं को अपना एडमिट कार्ड 27 जनवरी को कॉलेज ऑफिस में देना होगा. छात्राओं की परीक्षा 4, 7, 9, 10, 11 और 12 फरवरी को होगी. छात्राएं बाकी जानकारी कॉलेज के वेबसाइट से ले सकती हैं.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version