पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह पर गबन का गंभीर आरोप लगा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील सिंह, उनकी पत्नी वंदना सिंह, और बेटे के खिलाफ पटना के गर्दनीबाग थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
क्या है मामला?
पटना के गर्दनीबाग इलाके में रहने वाली मेघा, जो आशा इंटरप्राइजेज की मालिक हैं, उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज की थी. मेघा का आरोप है कि सुनील सिंह ने भारत ब्रांड की चना दाल खरीदने के नाम पर उनके अलग-अलग खातों से लगभग 46 लाख रुपये निकाले, लेकिन इसका कोई हिसाब नहीं दिया गया.
सुनील सिंह ने क्या कहा?
सुनील सिंह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि वो पहले अपने वकील के साथ मिलकर एफआईआर की कॉपी पढ़ेंगे, उसके बाद कोई बयान देंगे. अभी तक उन्होंने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
पुलिस की कार्रवाई
गर्दनीबाग थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है.
राबड़ी देवी से रिश्ता
सुनील सिंह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते हैं. उनका राबड़ी देवी से खास रिश्ता है. हर साल रक्षाबंधन पर राबड़ी देवी उन्हें राखी बांधती हैं. इसी वजह से लोग उन्हें राबड़ी देवी का मुंहबोला भाई कहते हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कौन हैं सुनील सिंह?
बता दें कि सुनील सिंह इससे पहले बिहार विधानसभा परिषद में अपनी सदस्यता को लेकर चर्चा में रहे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आपत्तिजनक पर टिप्पणी करने के मामले में उनकी विधानसभा परिषद की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी. इस फैसले को सुनील कुमार सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनील कुमार सिंह को राहत देते हुए उनकी सदस्यता बहाल करने का आदेश दिया था. अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि सुनील सिंह का व्यवहार अनुचित है, लेकिन विधान परिषद की आचार समिति का फैसला ज्यादा सख्त था. सदन को उदारता दिखानी चाहिए.
(मानसी सिंह की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: Patna: बिहार के खिलाड़ी सीखेंगे योग, स्वामी निरंजनानंद बना रहे योगासन की योजना
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान