संवाददाता, पटना : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने एम्स-अनिसाबाद एलिवेटेड कॉरिडोर, नत्थुपुर-भुसौला फोरलेन व निर्माणाधीन एम्स-फुलवारीशरीफ-वाल्मी-खगौल लख नाले का निरीक्षण किया. उन्होंने अनिसाबाद मोड़, बोचाचक, नोहसा, एम्स गोलंबर व भुसौला-दानापुर में पहुंच कर वस्तुस्थिति देखी. उन्होंने कहा कि एम्स-अनीसाबाद एलिवेटेड रोड के लिए पांच मौजाें में 1.53 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा. डीएम ने स्थानीय लोगों से भी फीडबैक लिया. उन्होंने अधिकारियों को एलाइनमेंट में पड़नेवाले अतिक्रमण को हटाने,भू-अर्जन करने व एलाइनमेंट में आनेवाले स्ट्रक्चर का स्थानांतरण करने की बात कही.नत्थुपुर से भुसौला-दानापुर तक फोरलेन निर्माण के लिए जमीन का मुआवजा भुगतान के लिए 632.93 करोड़ के आवंटन की मांग करने के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया. बुडको के कार्यपालक अभियंता को एम्स-फुलवारीशरीफ-वाल्मी-खगौल लख नाले का कार्य 30 अप्रैल तक पूरा करने को कहा गया.
संबंधित खबर
और खबरें