पटना. राज्य के सभी 38 जिलों के 36 हजार 967 जगहों पर मनरेगा की ओर से 1.93 करोड़ पौधे लगाये जायेंगे. इस बार बड़े पैमाने पर सहजन के पौधे लगाये जायेंगे. इमारती और फलदार पौधे भी बढ़ाये जायेंगे. फलदार पौधे भी बड़ी संख्या में लगाये जायेंगे. 21 लाख 9 हजार 589 फलदार पौधे लगाये जायेंगे, जबकि 85 लाख 40 हजार 295 इमारती पौधे लगाये जायेंगे. वहीं एक लाख 47 हजार 13 पौधे सहजन के लगेंगे. अन्य गुणवकारी तत्वों वाले तीन लाख 62 हजार 670 पौधे लगाये जायेंगे. मनरेगा की ओर से पौधों की आपूर्ति कहां-कहां से होगी, इसे भी तय कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें