राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने के संकल्प के साथ विदा हुए एनसीसी कैडेट्स

बिहार नेवल यूनिट, राजेंद्र नगर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में 10 दिवसीय सीएटीसी- चार कैंप का मंगलवार को समापन हो गया

By AMBER MD | June 10, 2025 6:22 PM
an image

10 दिवसीय एनसीसी कैडेट्स शिविर का हुआ समापन

संवाददाता, पटना

बिहार नेवल यूनिट, राजेंद्र नगर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में 10 दिवसीय सीएटीसी- चार कैंप का मंगलवार को समापन हो गया. कैंप में आये कैडेट्स ने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने के संकल्प के साथ विदा लिया. अंतिम दिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें एनसीसी कैडेट्स देश भक्ति गीत के साथ-साथ बिहार की संस्कृति पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. कैंप कमांडेंट कमांडर सन्नी कुमार गुप्ता ने कैडेटों को अपने जीवन में कर्तव्य निष्ठा, अनुशासन का महत्व, देश भक्ति की भावना, राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ समर्पण, जीवन में सदैव सभी के लिए सहयोग की भावना के साथ योग्य व जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया. इन 10 दिनों में प्रति दिन अलग-अलग तरह के व्याख्यान और कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया गया. सभी ने इस शिविर का भरपूर लाभ उठाया. उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को कैंप कमांडेंट मौसम गुप्ता ने प्रतीक चिह्न, मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर लेफ्टिनेंट कमांडर प्रीतम कुमार, लेफ्टिनेंट कमांडर प्रीतम कुमार, प्रशिक्षक नीरज कुमार, ओंकार सुमंत, राजू महतो, अमर कुमार, सत्येंद्र नारायण सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version