सेवानिवृत बैंक मैनेजर व स्कूल संचालक के फ्लैट से दस लाख की संपत्ति चोरी
patna news: दानापुर. मंगलवार रात चोरों ने रूपसपुर थाना क्षेत्र के अभियंता नगर स्थित गीतांजलि विहार अपार्टमेंट के बंद दो फ्लैटों का ताला तोड़कर करीब दस लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.
By VIPIN PRAKASH YADAV | July 17, 2025 12:12 AM
दानापुर. मंगलवार रात चोरों ने रूपसपुर थाना क्षेत्र के अभियंता नगर स्थित गीतांजलि विहार अपार्टमेंट के बंद दो फ्लैटों का ताला तोड़कर करीब दस लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन नकाबपोश चोरों की तस्वीर कैद हुई है. सीसीटीवी में तीन नकाबपोश चोर हाथ में दरवाजा तोड़ने का उपकरण लेकर सीढ़ी से चढ़ते दिखाई दे रहे हैं.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की हो रही पहचान
सूचना मिलते ही हमलोग यहां पहुंचे. चोरों ने फ्लैट के तीन कमरों को आराम से खंगाला दिया है और कीमती जेवरात समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये. चोरों ने गोदरेज, आलमीरा और बक्से को तोड़ दिया है. जब मैंने बेटी को कॉल कर इसकी जानकारी दी तो उसने बताया कि गोदरेज में दस लाख की ज्वेलरी और अन्य सामान कीमती सामान थे. जिसकी चोरों ने चोरी कर ली है. जिसके बाद हमने इस बात की जानकारी डायल 112 और रूपसपुर पुलिस को दी. सूचना पाकर डायल 112 और रूपसपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने में जुट गयी. थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पहचान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.