प्रमोद झा, पटना : अनिसाबाद से एम्स के बीच एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए एस्टीमेट बन कर तैयार है. इस पर लगभग 1000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसे सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय से जल्द स्वीकृति मिलने की संभावना है. राशि स्वीकृत होने के साथ ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. सूत्र ने बताया कि अनीसाबाद से एम्स के बीच लगभग नौ किमी एलिवेटेड रोड के निर्माण में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी थी. बिहार राज्य पथ विकास निगम ने कंप्लाइंस भेज दिया है. साथ ही एस्टीमेट भी भेजा गया है. जानकारों के अनुसार अनीसाबाद से एम्स के बीच एलिवेटेड रोड का निर्माण टॉप प्रायोरिटी में शामिल है. इसलिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जल्द स्वीकृति मिलने की संभावना है. इसको लेकर दो-तीन दिनों में बैठक कर अंतिम निर्णय लिया जाना है.
संबंधित खबर
और खबरें