विवि शिक्षक-कर्मियों के लिए 1094 करोड़ स्वीकृत : सम्राट

राज्य के विवि शिक्षक एवं कर्मियों के वेतन और पेंशन के लिए 1049 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी. यह जानकारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी.

By RAKESH RANJAN | June 1, 2025 1:22 AM
an image

संवाददाता, पटना राज्य के विवि शिक्षक एवं कर्मियों के वेतन और पेंशन के लिए 1049 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी. यह जानकारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में कार्यरत और सेवानिवृत्त शिक्षकों-शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन-पेंशन आदि के भुगतान हेतु 2025-26 में 1094.091 करोड़ रुपये की सहायक अनुदान राशि स्वीकृत की गयी है. उन्होंने कहा कि इस सहायक अनुदान राशि में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों को वेतन मद में 460.85 करोड़ रुपये तथा गैर-वेतन मद में 633.241 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. यह अनुदान मार्च 2025 से मई 2025 तक की अवधि के लिए है. इस राशि की गणना विश्वविद्यालयों से प्राप्त जानकारी , स्वीकृत एवं कार्यरत बल तथा 50% महंगाई भत्ता को ध्यान में रखकर की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version