
संवाददाता, पटना
कैबिनेट ने बिहार में पहली बार आयोजित होनेवाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन पर खर्च होनेवाले 119 करोड़ चार लाख की स्वीकृति दी है.इसके अलावा मंत्रिमंडल ने बिहार बायो फ्यूल उत्पादन प्रोत्साहन (संशोधन) नीति 2025 को स्वीकृति दी है. इसके तहत निवेशक स्टेज वन क्लीयरेंस के लिए मार्च 2027 तक और वित्तीय स्वीकृति के लिए मार्च 2028 तक अवधि विस्तार किया गया है. कंप्रेस्ड बायोगैस इकाई स्थापित किये जाने के लिए निजी कंपनियों , तेल मार्केटिंग कंपनियों को बियाडा के निर्धारित औद्योगिक क्षेत्र में अधिकतम 25 प्रतिशत जमीन 75 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रतिवर्ष की दर से 30 वर्षों के लीज पर दी जा सकेगी.कैबिनेट ने औद्योगिक प्रोत्साहन नीति 2011 के तहत ऐसी इकाइयां जिन्हें राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद व जिला स्तरीय सिंगल विंडो क्लीयरेंस समिति से मंजूर ऐसी 74 इकाइयों को चार अरब 53 करोड़ का प्रोत्साहन भुगतान की मंजूरी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है