संवाददाता, पटना : अरवल के रहने वाले साहिब सिंह से साइबर शातिरों ने सीमेंट और सरिया देने के नाम पर 12़ 13 लाख रुपये ठग लिये. साहिब सिंह सेना के अधिकारी हैं. उन्होंने गूगल पर सर्च करके सीमेंट और टिस्कॉन सरिया के बारे में जानकारी ली. इसके बाद दो शातिरों ने उन्हें बारी-बारी से फोन किया. एक ने खुद को टिस्कॉन का प्रतिनिधि बताया. उन्हें सस्ती दर पर सरिया देने का झांसा दिया और बिल भेज दिया. उन्होंने शातिर के दिये खाते पर 10 लाख 69 हजार 650 रुपये जमा कर दिये. एक शातिर ने उन्हें सीमेंट कंपनी का प्रतिनिधि बन कर फोन किया और बिल भेजा. उन्होंने उसके दिये खाते में 1.44 लाख रुपये भेज दिये. लेकिन, समय पर जब सीमेंट व सरिया नहीं मिला, तब उन्होंने संबंधित एजेंसी में जाकर संपर्क किया. इसके बाद उन्हें पता चला कि दिया गया इनवॉयस फर्जी है. आंगनबाड़ी से पैसा मिलने का झांसा दे कर की ठगी : नौबतपुर के चिरौरा के मनोज कुमार को अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने उन्हें कहा कि आपको आंगनबाड़ी के केंद्र से आठ हजार रुपये मिलने वाले हैं. इस पर मनोज ने शातिर के वाट्सएप पर क्यूआर कोड भेज दिया. इसके बाद उनके मोबाइल पर जालसाज ने एक लिंक भेजा. उन्होंने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया, उनका मोबाइल हैक हो गया और शातिर ने उनके खाते से 41 हजार रुपये निकाल लिये. इसी प्रकार मुंबई की खुशी कुमारी पटना में गोला रोड में रहती हैं. उनके टेलीग्राम ग्रुप पर एक व्यक्ति ने एक लिंक भेज कर उनका मोबाइल हैक कर लिया और खाते से 72,500 रुपये की निकासी कर ली. इसके अलावा खगौल के सतीश कुमार का मोबाइल चोरी हो गया. इसके बाद उन्होंने खगौल थाने में एक सनहा भी दर्ज कराया था. जब उन्होंने नया सिम लेकर उसे चालू किया, तब पता चला कि उनके खाते से 99,999 रुपये की निकासी कर ली गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें