संवाददाता, पटना : साइबर बदमाशों ने एम्स के नर्सिंग ऑफिसर मो तौफिक को शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा दिया और 12.66 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में मो तौफिक ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पेज और लिंक दिखा, जिसे क्लिक करने पर वह एक वाट्सएप ग्रुप से जुड़ गया. जहां शेयर से संबंधित जानकारी शेयर की जा रही थी. इसके बाद साइबर बदमाशों ने कॉल भी किया और शेयर खरीदने व बेचने पर मुनाफा होने की जानकारी दी. उन्होंने पहले कुछ पैसा निवेश किया, तो उन्हें मुनाफा भी दिया गया. साथ ही एक और वाट्सएप ग्रुप से उन्हें जोड़ दिया. इसके बाद शेयर के नाम पर निवेश कराया गया. लेकिन, इन्हें न तो मुनाफा मिला और न ही मूल राशि दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें