संवाददाता, पटना : उत्पाद विभाग की टीम ने रामकृष्णा नगर स्थित गाेदाम में छापेमारी कर 126 लीटर शराब बरामद की. इसकी कीमत करीब डेढ़ लाख है. इस दाैरान पुलिस ने दाे तस्कराें-सुनील कुमार गुप्ता और रंजीत कुमार काे गिरफ्तार कर लिया. सुनील मूल से सिलीगुड़ी और रंजीत मुसल्लहपुर हाट का रहने वाला है. दाेनाें के पास से बरामद माेबाइल की सीडीआर खंगालने में टीम जुटी है. दाेनाें के खिलाफ उत्पाद विभाग थाने में केस दर्ज किया गया है. उत्पाद की टीम काे सूचना मिली थी कि आबादी के बीच बने गाेदाम के पास सुबह से शाम तक लाेगाें की बाइक, स्कूटी और साइकिल से आना-जाना लगा रहता है. इसे सत्यापन करने के लिए एक टीम काे वहां भेजा गया है. हकीकत सामने के बाद छापेमारी की गयी. सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेमप्रकाश ने बताया कि बरामद शराब की खेप चंडीगढ़ की बनी हुई है. दाेनाें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, झारखंड, यूपी आदि राज्याें से शराब मंगवा कर शराब काे गाेदाम में स्टाेर करते थे. उसके बाद छाेटे-छाेटे धंधेबाजाें से हाेम डिलेवरी कराते थे.
संबंधित खबर
और खबरें