COVID-19 से दरभंगा में एक और मौत, कुल मृतकों की संख्या 34 हुई, 128 नये मामलों के साथ सूबे में 5583 कोरोना पॉजिटिव

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बुधवार को 128 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 5583 हो गयी है. साथ ही बिहार में कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या भी बढ़ कर अब 34 हो गयी है.

By Kaushal Kishor | June 10, 2020 5:20 PM
feature

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बुधवार को 128 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 5583 हो गयी है. दरभंगा में एक और मरीज की मौत होने से बिहार में कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर अब 34 हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार की शाम चार बजे जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 2614 है. वहीं, बिहार में अब तक कुल 2934 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. बिहार में अब तक कुल 109483 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को भोजपुर में 18, भागलपुर में 11, किशनगंज में 09, मधेपुरा में 08, मुंगेर में 08, सीतामढ़ी में 06, रोहतास में 06, सारण में 06, गया में 05, समस्तीपुर में 05, अरवल में 04, जमुई में 04, नवादा में 04, कैमूर में 04, वैशाली में 04, अररिया में 04, शिवहर में 03, नालंदा में 03, औरंगाबाद में 03, पटना में 02, सहरसा में 02, शेखपुरा में 02, मुजफ्फरपुर में 02, बांका में 02, कटिहार में 01, खगड़िया में 01 और मधुबनी में 01 मामले सामने आये.

बिहार में बुधवार को सामने आये 128 नये मामलों में 18 महिलाएं शामिल हैं. सबसे अधिक भोजपुर में 18 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों के चेन का पता लगाया जा रहा है.

कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 34 मरीजों की मौत हुई है. मृतकों में बेगूसराय और खगड़िया में तीन-तीन, भोजपुर, पटना, सारण, सीतामढ़ी, सिवान, दरभंगा और वैशाली में दो-दो, अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर और शिवहर जिले में एक-एक मरीज शामिल हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version