संवाददाता, पटना: 11वीं में एडमिशन के लिए अब तक कुल 13 लाख 9 हजार 874 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. यह आवेदन बिहार बोर्ड के ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से किये गये हैं. इनमें 6 लाख 59 हजार 342 छात्र और 6 लाख 50 हजार 532 छात्राएं शामिल हैं. आवेदन करने वालों में बिहार बोर्ड के साथ-साथ सीबीएसइ व अन्य बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( बिहार बोर्ड) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मेधा सूची जारी की जा सकती है. नामांकन के लिए करीब 10 हजार 6 शिक्षण संस्थानों में लगभग 17.50 लाख सीटें उपलब्ध हैं. पहले चरण के बाद दूसरे और तीसरे चरण में छात्रों को स्पॉट नामांकन का भी अवसर मिलेगा. बोर्ड ने छात्रों को सुझाव दिया है कि आवेदन करने से पहले वे पिछले वर्ष की मेधा सूची का कट-ऑफ देख लें. यह कट-ऑफ बोर्ड की वेबसाइट https://ofssbihar.net पर अपलोड है.
संबंधित खबर
और खबरें