पटना. राज्य के 10 जिलों में 1308 आदिवासी परिवारों को पक्का मकान मिलेगा. इन आदिवासी परिवारों को आवास बनाने के लिए दो-दो लाख रुपये मिलेंगे. बांका, कैमूर, भागलपुर, गया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, नवादा, पूर्णिया और सुपौल जिले में आवास विहिन परिवारों का चयन किया गया है. कुल नौ जनजाति को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत योजना का लाभ मिलेगा. असुर, बिरहोर, बिरजीया, हिलखरिया, कोरवा, मालपहाड़िया, पहरइया, सौरी पहाड़िया और सबर जनजाति को इस योजना का लाभ मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें