Home बिहार पटना एससी-एसटी के 14.34 लाख परिवार रसोई गैस कनेक्शन से अब भी वंचित

एससी-एसटी के 14.34 लाख परिवार रसोई गैस कनेक्शन से अब भी वंचित

0
एससी-एसटी के 14.34 लाख परिवार रसोई गैस कनेक्शन से अब भी वंचित

राजदेव पांडेय ,पटना बिहार में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के 14.34 लाख परिवार ऐसे हैं, जिन्हें उज्ज्वला योजना की पात्रता होने के बाद भी रसोई गैस कनेक्शन नहीं मिल सके हैं. एक आधिकारिक सर्वे से हासिल इस आशय की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय को पत्र लिखकर इन पात्र परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन देने का आग्रह किया है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव को लिखी आधिकारिक चिट्ठी में बताया गया कि हाल ही में बिहार के सभी 38 जिलों में अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के परिवारों में रसोई गैस कनेक्शन का सर्वे कराया गया है. इसमें कुल 14.35 लाख परिवार एसे मिले हैं, जो आज भी रसोई गैस कनेक्शन से वंचित रह गये हैं. ये परिवार रसोई गैस कनेक्शन की पात्रता भी रखते हैं. ये परिवार रसोई गैस कनेक्शन की मांग भी एक अरसे से करते आ रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में महिला सशक्तीकरण के लक्ष्य के मद्देनजर इन परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने की जरूरत है. यह देखते हुए कि ये योजना खासतौर पर महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए अतिआवश्यक है. लिहाजा अनुरोध है कि योजना से वंचित रह गये इन परिवारों को उज्ज्वला योजना से आच्छादित किया जाये. आधिकारिक जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के अलावा अन्य वर्ग के कई पात्र परिवार भी रसोई गैस कनेक्शन से वंचित रह गये हैं. उन्हें भी इस योजना से लाभ देने का आग्रह किया गया है. कनेक्शन से वंचित रह गये अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के परिवारों की प्रमंडलवार संख्या प्रमंडलसंख्या भागलपुर59930 दरभंगा174600 कोसी121480 मगध244607 मुंगेर126912 पटना213843 पूर्णिया158443 सारण99595 तिरहुत 235544 कुल 1434954 नोट- इसके अलावा अन्य वर्गों उज्ज्वला योजना के पात्र लोगों की संख्या अलग से है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version