संवाददाता, पटना : दीघा थाने की फेयर फील्ड कॉलोनी में बदमाशों ने किताब कारोबारी के स्टाफ से पिस्टल भिड़ा कर 15 लाख रुपये छीन लिये. इस संबंध में स्टाफ सतीश शर्मा के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दीघा थाने में 24 मार्च को केस दर्ज किया गया है. सतीश शर्मा ने पुलिस को बताया है कि दीघा की फेयर फील्ड कॉलोनी में द बुक प्वाइंट नाम की एक किताब की दुकान है. वहां से डॉन बॉस्को स्कूल, दीघा में किताब, कॉपी व स्टेशनरी की सप्लाइ की जाती है. 24 मार्च को स्कूल में किताब की बिक्री गयी. इस दौरान करीब 15 लाख रुपये का कलेक्शन हो गया. उसके बाद वह दुकान के मालिक के भाई जशवंत दास और चालक अतीक अहमद के साथ पैसे लेकर वापस फेयर फील्ड दुकान की ओर आ रहे थे. इसी दौरान ऑफिस के पास ही दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया और पिस्टल तान दी. इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए किताब बिक्री के 15 लाख रुपये से भरे बैग को छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी वहां से दानापुर-गांधी मैदान मार्ग की ओर भाग गये. दीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. बदमाशों की तलाश जारी है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें