Patna News : पटना में इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर खर्च होंगे 150 करोड़, 50 करोड़ से बनेंगे मार्ट

पटना नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 2830 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है, जिसे सशक्त स्थायी समिति ने मंजूरी दे दी है. अब इसे निगम बोर्ड की बैठक में पारित होने के बाद लागू किया जायेगा.

By SANJAY KUMAR SING | March 20, 2025 1:45 AM
feature

संवाददाता, पटना : पटना नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 2830 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है. इसे बुधवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मंजूरी दी गयी. इसे निगम बोर्ड की होने वाली अगली बैठक में पारित होने पर लागू किया जायेगा. यह बजट बीते वर्ष से 776 करोड़ रुपये अधिक है. बीते वर्ष 2054 करोड़ रुपये का बजट आकार था. इस वर्ष इसे बढ़ा दिया गया है. हालांकि बजट के आकार में इतनी वृद्धि के बावजूद यह 605 करोड़ रुपये मुनाफे का बजट है क्योंकि नगर निगम को 1141 करोड़ रुपये इस वर्ष बीते वर्ष के बैलेंस (कैरी फारवर्ड राशि) के रूप में मिले हैं. चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में बीते वर्ष 31 दिसंबर तक 60.9 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप में वसूले गये थे, जिसके चालू वित्तीय वर्ष के अंत (31 मार्च 2025) तक 105 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है. अगले वित्तीय वर्ष के लिए 116 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसी तरह वित्तीय वर्ष के लिए यूजर चार्ज के संग्रह को बढ़ा कर 197 करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है.अगामी बजट में आधारभूत संरचना निर्माण को वरीयता देते हुए इस पर 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इस राशि का नाला नली, सड़क आदि के निर्माण में निगम मद के रूप में इस्तेमाल होगा. पार्षद निधि से हर पार्षद को एक एक करोड़ देने के लिए इसमें 75 करोड़ रुपये रखे गये हैं. स्थापना मद में 293 करोड़, संचालन और अनुरक्षण पर 324 करोड़ और प्रशासनिक व्यय पर 24 करोड़ खर्च होंगे.

आर्यकुमार रोड, सैदपुर और खेतान मार्केट में बनेंगे मार्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version