संवाददाता, पटना : होली के मौके पर अलग-अलग तरह की घटनाओं में घायल होने वाले करीब 150 से अधिक लोग अस्पताल पहुंचे. रंग खेलने के दौरान तेज रफ्तार बाइक चलाने में सड़क पर दुर्घटना का शिकार होने, ऊंचाई से गिरने वाले, होली के हुड़दंग के दौरान एक दूसरे से मारपीट करने वाले लोग शामिल थे. इसके अलावा आंख में रंग चले जाने की तकलीफ लेकर भी कुछ लोग अस्पताल पहुंचे. ये मामले बीते तीन दिनों के अंदर शहर के आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, गार्डिनर रोड अस्पताल, राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी हड्डी अस्पताल और पटना एम्स अस्पताल में आये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें