पटना में विधायकों के लिए बन रहे हाईटेक बंगले, जानें किस महीने तक तैयार होंगे 158 शानदार आवास

Patna News: पटना में विधायकों और विधान पार्षदों के लिए बन रहे आधुनिक बंगलों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. भवन निर्माण विभाग जून तक 158 नए बंगले तैयार कर देगा, जो अत्याधुनिक सुविधाओं और पर्यावरण अनुकूल तकनीकों से लैस होंगे.

By Abhinandan Pandey | May 7, 2025 10:07 AM
an image

Patna News: राजधानी पटना में जनप्रतिनिधियों के लिए बन रहे भव्य और अत्याधुनिक बंगलों का निर्माण कार्य तेजी से अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. भवन निर्माण विभाग द्वारा 44.41 एकड़ में फैले इस विशाल आवासन परिसर में कुल 246 बंगलों का निर्माण किया जा रहा है. जिनमें से 158 बंगले जून तक पूरी तरह तैयार हो जाएंगे.

इस परियोजना के तहत तीन चरणों में निर्माण कार्य किया जा रहा है. पहले चरण में 65 बंगले और दूसरे चरण में 23 बंगले पहले ही तैयार कर लिए गए हैं. अब तीसरे और सबसे बड़े चरण में 158 बंगलों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, जिनमें फिनिशिंग और साफ-सफाई का कार्य चल रहा है. विभाग के सचिव कुमार रवि ने जानकारी दी कि निर्माण स्थल का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है ताकि कार्यों में और तेजी लाई जा सके.

हरित अवधारणा पर आधारित है आवासन परिसर

इस आधुनिक परियोजना को पूरी तरह पर्यावरण अनुकूल और टिकाऊ बनाने के लिए जीरो डिस्चार्ज नीति को अपनाया गया है. परिसर में बनने वाली सीवरेज को ट्रीटमेंट के बाद बागवानी के लिए पुनः उपयोग में लाया जाएगा. साथ ही वर्षा जल संचयन की भी प्रभावी व्यवस्था की गई है, जिससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा.

ऊर्जा की बचत के लिए पूरे परिसर में एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा रही हैं. प्रत्येक बंगले का निर्मित क्षेत्रफल 3693 वर्गफीट है, जिससे विधायकों और विधान पार्षदों को पर्याप्त और आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवास मिल सकेगा.

फुली-लोडेड सुविधाएं: हॉस्टल से कम्युनिटी सेंटर तक

आवासीय परिसर में सिर्फ बंगले ही नहीं, बल्कि विधायकों के लिए एक एमएलए हॉस्टल, कैंटिन, कम्युनिटी सेंटर और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं. परियोजना पूरी होने के बाद विधायकों को विधानसभा वार आवासन की सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें कार्य संचालन में अधिक सुविधा और सुगमता मिलेगी.

Also Read: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद पूरे बिहार में अलर्ट, पटना सहित कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version